'जरूरत पड़े तो मिशनरीज ऑफ चैरिटी की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से धन का इस्तेमाल किया जाए'

By भाषा | Updated: December 30, 2021 17:27 IST2021-12-30T17:27:30+5:302021-12-30T17:27:30+5:30

'If needed, funds from the Chief Minister's Relief Fund should be used to help the Missionaries of Charity' | 'जरूरत पड़े तो मिशनरीज ऑफ चैरिटी की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से धन का इस्तेमाल किया जाए'

'जरूरत पड़े तो मिशनरीज ऑफ चैरिटी की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से धन का इस्तेमाल किया जाए'

भुवनेश्वर, 30 दिसंबर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बृहस्पतिवार को जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि राज्य में मिशनरीज ऑफ चैरिटी द्वारा संचालित आश्रय गृहों और अनाथालयों के सामने किसी तरह की परेशानी नहीं आनी चाहिए।

पटनायक ने जिलाधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि इनमें (आश्रय गृहों में) रहने वाले किसी व्यक्ति को खानपान या स्वास्थ्य संबंधी असुविधा का सामना नहीं करना पड़े।

मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी आधिकारिक वक्तव्य के अनुसार पटनायक ने अधिकारियों से कहा, ‘‘जहां जरूरत हो, मुख्यमंत्री राहत कोष से धन का इस्तेमाल इस काम के लिए किया जा सकता है।’’

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को कहा था कि विदेशी अभिदाय विनियमन कानून के तहत पंजीकरण के नवीनीकरण के मिशनरीज ऑफ चैरिटी के आवेदन को 25 दिसंबर को कुछ पात्रता शर्तों को पूरा नहीं करने के कारण खारिज कर दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'If needed, funds from the Chief Minister's Relief Fund should be used to help the Missionaries of Charity'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे