लाइव न्यूज़ :

'अगर साबित हो जाए तो चला देना बुल्डोजर...', बोलीं सीएम ममता बनर्जी, कहा परिवार को नोटिस आया तो लड़ूंगी कानूनी लड़ाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 1, 2022 07:29 IST

सीएम ममता के पीएम मोदी से मिलने को लेकर जो चर्चा हो रही थी, उस पर उन्होंने कहा, ‘‘मैं ‘सेटिंग’ के लिए किसी के पास नहीं जाती। सब मेरे पास ‘सेटिंग’ के लिए आते हैं। लेकिन असल में मैं इसके लिए उपयुक्त नहीं हूं।’’

Open in App
ठळक मुद्देसीएम ममता बनर्जी ने केन्द्र एजेंसियों और भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि अगर उनके परिवार को एजेंसियों से नोटिस मिलता है तो वह कानूनी लड़ाई लड़ेंगी। सीएम ममता ने मीडिया पर भी सवाल उठाए हैं और इसके काम काज के तरीकों पर बयान दिया है।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि यदि उनके परिवार के सदस्यों को केंद्र सरकार की किसी भी जांच एजेंसी से नोटिस मिलता है तो वह इससे कानूनी रूप से लड़ेंगी। 

बनर्जी की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है, जब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोयला तस्करी घोटाले में चल रही अपनी जांच के सिलसिले में उनके भतीजे एवं तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी को शुक्रवार को केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों के समक्ष पेश होने के लिए एक नया समन जारी किया है। 

क्या बोलीं ममता बनर्जी

तृणमूल प्रमुख ने कहा कि अगर उन्हें पहले पता होता कि राजनीति का मतलब एक दिन केवल कीचड़ उछालना और अफवाह फैलाना होगा, तो वह इसे बहुत पहले छोड़ देतीं। उन्होंने इस बारे में विस्तार से कुछ नहीं कहा। 

मुख्यमंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘यदि मेरे परिवार को (केंद्रीय एजेंसियों से) नोटिस मिलता है, मैं बिल्कुल भी भयभीत नहीं हूं। इससे कानूनी रूप से लड़ूंगी, हालांकि इन दिनों यह भाजपा के हस्तक्षेप के चलते कठिन हो गया है। मुझे न्यायपालिका पर भरोसा है।’’

क्या रुपए मां काली के पास जा रहे हैं? ममता बनर्जी

इस पर सीएम ममता ने कहा, ‘‘वे (भाजपा) आरोप लगाते हैं कि कोयला घोटाले से अर्जित आय कालीघाट जा रही है, लेकिन उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया। क्या रुपए मां काली के पास जा रहे हैं?’’ आपको बता दें कि बनर्जी कोलकाता के कालीघाट इलाके में रहती हैं। यह इलाका अपने काली मंदिर के लिए प्रसिद्ध है। 

उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से तस्करी को रोकना गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा, ‘‘कोयला और मवेशी गृह मंत्री के तहत आता है। यह उनकी जिम्मेदारी है।’’ 

अवैध रूप से संपत्ति हासिल करने में नहीं की किसी की मदद- सीएम ममता

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी में नंबर दो माने जाने वाले अभिषेक बनर्जी को ईडी द्वारा कोयला घोटाले की जांच के सिलसिले में तलब किया गया, टीएमसी के एक अन्य वरिष्ठ नेता अनुब्रत मंडल को सीबीआई ने मवेशी घोटाले की जांच में सहयोग नहीं करने के लिए गिरफ्तार किया है। 

ममता बनर्जी ने कहा, ‘‘मवेशी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, दिल्ली और असम से आते हैं। मैंने मवेशियों की आवाजाही की अनुमति देना बंद कर दिया था। यहां तक कि कोविड के दौरान भी, उन्होंने (केंद्र ने) हमसे कहा था कि (वाहन ले जाने वाले) मवेशियों की आवाजाही को न रोकें।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने अवैध रूप से संपत्ति हासिल करने में किसी की मदद नहीं की। 

अगर मैंने किसी के संपत्ति का अतिक्रमण किया है तो उसे ध्वस्त किया जा सकता है- सीएम ममता

सीएम ने कहा, ‘‘यदि यह साबित हो जाता है कि मैंने किसी संपत्ति का अतिक्रमण किया है या ऐसा करने में किसी (परिवार में) की मदद की है, तो उसे ध्वस्त किया जा सकता है। उसे ध्वस्त कर दीजिये, आपको किसी की अनुमति लेने की जरूरत नहीं है।’’ 

आपको बता दें कि बनर्जी ने मुख्य सचिव और भूमि एवं राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव को उनके नाम वाली संपत्तियों की जांच करने का निर्देश दिया। हाल के वर्षों में बनर्जी के रिश्तेदारों की संपत्ति कई गुना बढ़ने का आरोप लगाते हुए सोमवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर करके इसकी जांच किसी केंद्रीय एजेंसी से कराने का अनुरोध किया गया। 

सीएम ममता ने मीडिया पर भी उठाया सवाल

इस पर बनर्जी ने कहा, ‘‘मैं मुख्यमंत्री के तौर पर वेतन नहीं लेती। हालांकि मैं सात बार की सांसद हूं, लेकिन मैं पेंशन नहीं लेती हूं। मेरा खर्च किताबों और पेंटिंग्स की बिक्री से मिलने वाले पैसे से पूरा हो जाता है।’’ उन्होंने सामग्री को सत्यापित किए बिना इस संबंध में समाचार कथित रूप से प्रसारित करने के लिए मीडिया को भी आड़े हाथ लिया। 

सीएम बनर्जी ने आगे कहा, ‘‘आप (मीडिया) किसी पर बिना सोचे चोर होने का ठप्पा लगा रहे हैं। आप बिना सबूत के दूसरों को बदनाम कर रहे हैं। आप (मीडिया) सवाल क्यों कर रहे हैं कि किसी के पास कितने मकान हैं या उसकी संपत्ति का मूल्य क्या है?’’ आपको बता दें कि तृणमूल कांग्रेस पदाधिकारियों की संपत्तियों के बारे में मीडिया के एक वर्ग में समाचार दिख रहे हैं, खासकर मंडल और अब निलंबित नेता पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद से। 

लोगों की सेवा के लिए राजनीति में आई, मुझे मच्छर मारने से लगता है डर- सीएम ममता

बनर्जी ने कहा, ‘‘तृणमूल कांग्रेस परिवार को बदनाम करने की कोशिश न करें..। उन्होंने कहा कि उन्हें राजनीति का मौजूदा चलन पसंद नहीं है। उन्होंने कहा,‘‘मैं लोगों की सेवा करने के लिए राजनीति में आई हूं। अगर यह गंदी राजनीति (पहले) मेरे सामने आती, तो मैं बहुत पहले (राजनीति) छोड़ देती ....।’’ 

बनर्जी ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में जानबूझकर कुछ भी गलत नहीं किया है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे मच्छर मारने में भी डर लगता है। मैं रक्तपात नहीं देखना चाहती। मैं अपनों और प्रियजनों के शव नहीं देखने जाती।’’ गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने इन आरोपों को भी खारिज कर दिया कि वह इस महीने की शुरुआत में भाजपा के साथ समझौता करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने गई थीं। 

मैं ‘सेटिंग’ के लिए किसी के पास नहीं जाती, सब मेरे पास आते है- ममता बनर्जी

सीएम ममता ने कहा, ‘‘मैं ‘सेटिंग’ के लिए किसी के पास नहीं जाती। सब मेरे पास ‘सेटिंग’ के लिए आते हैं। लेकिन असल में मैं इसके लिए उपयुक्त नहीं हूं।’’ मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा कि वह राज्य के लिए धनराशि की मांग करने के लिए मोदी से मिलीं। उन्होंने कहा,‘‘मैं भिक्षा मांगने नहीं गई थी, मैं अपना बकाया मांगने गई थी। राज्य का बकाया मांगने में क्या ‘सेटिंग’ है?’’ 

टॅग्स :Mamta Banerjeeपश्चिम बंगालप्रवर्तन निदेशालयटीएमसीसीबीआईनरेंद्र मोदीBJPNarendra Modi
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट