मशहूर लेखक चेतन भगत ने बताया, अगर ट्विटर होता एक देश, तो ट्रोल प्रदेश सहित होते ये चार राज्य

By रामदीप मिश्रा | Published: March 2, 2020 02:53 PM2020-03-02T14:53:30+5:302020-03-02T14:53:30+5:30

चेतन भगत ने लिखा कि अगर भारतीय ट्विटर एक देश होता, तो चार राज्य होते। इनमें पहला लिबरल प्रदेश, दूसरा भक्ति राष्ट्र, तीसरा, गालियन प्रदेश और चौथा ट्रोल प्रदेश शामिल होता।

If Indian twitter was a country, these would be the states says chetan bhagat | मशहूर लेखक चेतन भगत ने बताया, अगर ट्विटर होता एक देश, तो ट्रोल प्रदेश सहित होते ये चार राज्य

मशूहर लेखक चेतन भगत (फाइल फोटो)

Highlightsमशहूर लेखक चेतन भगत ने ट्विटर पर खड़े होने वाले तूफान और आपसी नोक-झोंक को लेकर हमला बोला है। उन्होंने बताया है कि अगर ऐसा होता तो ट्विटर देश के चार राज्य होते, जिनमें कई तरह की खासियत होतीं। 

मशहूर लेखक चेतन भगत ने ट्विटर पर खड़े होने वाले तूफान और आपसी नोक-झोंक को लेकर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कल्पना की है कि अगर ट्विटर एक देश होता तो उसकी स्थिति क्या होती। दरअसल, उन्होंने बताया है कि अगर ऐसा होता तो ट्विटर देश के चार राज्य होते, जिनमें कई तरह की खासियत होतीं। 

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि अगर भारतीय ट्विटर एक देश होता, तो चार राज्य होते। इनमें पहला लिबरल प्रदेश, दूसरा भक्ति राष्ट्र, तीसरा, गालियन प्रदेश और चौथा ट्रोल प्रदेश शामिल होता।

इससे पहले चेतन भगत ने दिल्ली हिंसा पर चिंता जताते हुए ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, 'कोरोना के चलते दुनिया की अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो रही है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मांग में गिरावट आ रही है। भारत पहले ही अर्थव्यवस्था की सुस्ती से जूझ रहा है, जिसमें सुधार आने के संकेत दिखाई देना मुश्किल हो रहा है। नौकरियों में भी वृद्धि नहीं हो रही है। इन सब मुद्दों पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है, लेकिन हिंदू-मुस्लिम, हिंदू-मुस्लिम हो रहा है।'

चेतन भगत ने ट्विटर के चारों राज्यों के बताए मतलब

1. लिबरल प्रदेश- धार्मिकता की भूमि, अच्छी अंग्रेजी और न्याय 
2. भक्ति राष्ट्र- आत्म व्याख्यात्मक
3. गालियन प्रदेश- चाहे जो हो जाये- दुर्व्यवहार
4. ट्रोल प्रदेश - मतलबी बातें कहें, अशिष्ट, असभ्य हों

If Indian twitter was a country, these would be the states:

1.Liberal Pradesh - the land of righteousness, good English and justice
2. Bhaktrashtra - self explanatory
3. Galliyan Pradesh - no matter what happens - abuse
4. Troll Pradesh - say mean things, heckle, be rude

— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) March 2, 2020

बता दें आए दिन चेतन भगत अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। वह मशहूर उपन्यासकार हैं। उनके अधिकतर उपन्यास मशहूर हुए हैं, जिनमें से कुछ उपन्यासों पर फिल्में भी बन चुकी हैं। 

Web Title: If Indian twitter was a country, these would be the states says chetan bhagat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे