फिर सियासत में सक्रिय हुए तेजप्रताप यादव, कहा-अवसर दिया गया तो पार्टी की कमान संभालूँगा

By भाषा | Published: December 24, 2018 08:46 PM2018-12-24T20:46:10+5:302018-12-24T20:46:10+5:30

छोटे भाई तेजस्वी को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनवाने और स्वयं पार्टी की कमान संभालने के प्रयास में लगे होने की चर्चा के बारे में पूछे जाने पर तेजप्रताप ने इसे गलत और अफवाह बताया।

If given the opportunity, I will take over the command of the party: tej pratap Yadav | फिर सियासत में सक्रिय हुए तेजप्रताप यादव, कहा-अवसर दिया गया तो पार्टी की कमान संभालूँगा

फिर सियासत में सक्रिय हुए तेजप्रताप यादव, कहा-अवसर दिया गया तो पार्टी की कमान संभालूँगा

पत्नी के साथ तलाक के मसले को लेकर कुछ दिनों तक अपने परिवार और राजनीति से दूर रहे प्रदेश के पूर्व मंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने सोमवार को कहा कि अगर उन्हें पार्टी का नेतृत्व सौंपा गया तो वह पीछे नहीं हटेंगे।

राजनीतिक सक्रियता बढ़ाते हुए तेजप्रताप यादव ने सोमवार को राजद के प्रदेश कार्यालय पहुंचे और पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद के कक्ष में बैठने के साथ जनता दरबार लगाकर पार्टी कार्यालय आए लोगों की समस्याएं सुनीं।

छोटे भाई एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के साथ मतभेद की अटकलों को खारिज करते हुए तेजप्रताप ने इसे दुष्प्रचार बताया और कहा कि वह एक जनप्रतिनिधि और पार्टी नेता के तौर पर जनता की समस्या को सुनने के लिए जनता दरबार लगाने की शुरूआत की है और इसे नियमित रूप से जारी रखेंगे।

उन्होंने कहा कि उनके पिता राजद प्रमुख लालू प्रसाद भी ऐसे ही अपने पास आए लोगों से मिलकर उनकी फरियाद सुना किया करते थे।

छोटे भाई तेजस्वी को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनवाने और स्वयं पार्टी की कमान संभालने के प्रयास में लगे होने की चर्चा के बारे में पूछे जाने पर तेजप्रताप ने इसे गलत और अफवाह बताया।

यह पूछे जाने कि अगर उन्हें पार्टी की कमान सौंपी जाती है तो क्या वह उसे स्वीकार करेंगे, तेजप्रताप ने कहा, ‘‘अगर हमें ऐसा मौका मिलता है और राजद प्रमुख लालू प्रसाद हमें यह जिम्मेदार सौंपतें हैं तो हम उसे जरूर निभाएंगे। इससे पीछे नहीं हटेंगे।’’ 

उन्होंने आगे कहा कि पार्टी सभी के सहयोग से चलती है। पार्टी में सबकी अपनी-अपनी जिम्मेदारी है और वह अपना-अपना दायित्व निभाते हैं।

पारिवारिक समस्या के कारण करीब दो महीने से राजनीतिक से दूर रहे तेजप्रताप ने बिहार में शराबबंदी को विफल होने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि प्रदेश में शराब की होम डिलेवरी हो रही है।

तेजप्रताप ने दावा किया कि अगले साले होने वाले लोकसभा चुनाव और 2020 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में राजग का प्रदेश से सफाया हो जाएगा।
 

Web Title: If given the opportunity, I will take over the command of the party: tej pratap Yadav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे