बेटियों को शिक्षा मिले तो वे मुकाम हासिल करने में पीछे नहीं रहेंगी : मिस इंडिया मनिका

By भाषा | Updated: February 20, 2021 18:33 IST2021-02-20T18:33:09+5:302021-02-20T18:33:09+5:30

If daughters get education, they will not lag behind in achieving the milestone: Miss India Manika | बेटियों को शिक्षा मिले तो वे मुकाम हासिल करने में पीछे नहीं रहेंगी : मिस इंडिया मनिका

बेटियों को शिक्षा मिले तो वे मुकाम हासिल करने में पीछे नहीं रहेंगी : मिस इंडिया मनिका

जींद, 20 फरवरी फैमिना मिस ग्रैंड इंडिया मनिका श्योकंद ने कहा है कि यदि सभी बेटियों को अच्छी शिक्षा मिले तो वे अपने मुकाम को हासिल करने में कभी पीछे नहीं रहेंगी।

हरियाणा की ‘‘मेरा पानी मेरी विरासत’’ की ब्रांड अंबेसडर मनिका ने शनिवार को यहां

राजीव गांधी महाविद्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है कि उन्होंने अपने परिवार, शहर के साथ-साथ हरियाणा का नाम रोशन किया है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ‘‘मेरा पानी मेरी विरासत’’ का ब्रांड का उन्हें अंबेसडर बनाने का प्रस्ताव रखा है जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। उन्होंने कहा कि इस विषय में जहां भी आवश्यकता पड़ेगी, वह सरकार को सहयोग देंगी।

‘‘ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’’ अभियान का जिक्र करते हुए मनिका ने कहा कि बेटियों को अच्छी शिक्षा के साथ मेहनत की जरूरत होती है। जब तक आप पढ़ाई नहीं करेंगे तब तक आप सफल नहीं हो सकते। लक्ष्य तक पहुंचने के लिए पढ़ाई जरूरी है बाकी अपने ऊपर विश्वास रखिए और आप जरूर सफल होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: If daughters get education, they will not lag behind in achieving the milestone: Miss India Manika

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे