मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए कमलनाथ ने खेला ये बड़ा दांव

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: November 23, 2018 17:29 IST2018-11-23T17:29:03+5:302018-11-23T17:29:03+5:30

कांग्रेस ने बड़े अब वोट बैंक पुलिस परिवार को साधने की कोशिश की है। पिछले दिनों शिवराज सरकार में जिन-जिन मुद्दों पर सड़क पर आंदोलन हुए कांग्रेस अब मतदान से ठीक पहले उन्ही मुद्दों को लेकर घोषणा कर रही है, जिससे भाजपा के लिए मुश्किलें बढ़ गई है। 

if congress government forms, we will provide weekly off for police department says kamal nath | मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए कमलनाथ ने खेला ये बड़ा दांव

मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए कमलनाथ ने खेला ये बड़ा दांव

मध्यप्रदेश में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए शुक्रवार (23 नवंबर) एक और दांव खेला है। उन्होंने राज्य में सरकार बनने पर पुलिस कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश देने की बात कही है। कमलनाथ इन दिनों लगातार कर्मचारियों को लेकर घोषणाएं कर रहे हैं। वे संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की घोषणा भी गुरुवार को कर चुके हैं। इसके अलावा कांग्रेस के वचन पत्र में कर्मचारियों के हित में कांग्रेस द्वारा उठाए जाने वाले कदमों का भी वे वचन दे चुके हैं।

कमलनाथ ने ट्वीट कर पुलिस कर्मियों के लिए कई बड़े ऐलान किये हैं। कांग्रेस की सरकार प्रदेश में बनी तो हम पुलिसकर्मियों की ड्यूटी को सरल, तनावमुक्त, अवसाद-मुक्त एवं सुरक्षित बनायेंगे। पुलिसकर्मियों को सप्ताह में एक दिन का अवकाश दिया जाएगा। पुलिस कर्मचारियों के प्रतिदिन के ड्यूटी समय को कम किया जाएगा। 50 हजार नई पुलिस भर्ती कर बल की कमी को दूर किया जाएगा। 

इसके अलावा उन्होंने कहा कि पुलिस की सभी जरूरतें पूरी करने के साथ-साथ पुलिसकर्मियों को तनावमुक्त, अवसाद-मुक्त और मध्यप्रदेश को अपराध मुक्त बनाने का सपना भी पूरा किया जाएगा। इससे पहले कमलनाथ ने पार्टी के वचन पत्र जारी होने के बाद आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए घोषणाएं कर चुके हैं। गुरुवार को उन्होंने संविदाकर्मियों के लिए घोषणा की है।

कांग्रेस ने बड़े अब वोट बैंक पुलिस परिवार को साधने की कोशिश की है। पिछले दिनों शिवराज सरकार में जिन-जिन मुद्दों पर सड़क पर आंदोलन हुए कांग्रेस अब मतदान से ठीक पहले उन्ही मुद्दों को लेकर घोषणा कर रही है, जिससे भाजपा के लिए मुश्किलें बढ़ गई है। पिछले दिनों पुलिस परिवार ने अपनी मांगों को लेकर आंदोलन किया था, सप्ताह में एक दिन के अवकाश को लेकर लंबे समय से मांग चल रही थी। अब इसको कांग्रेस ने चुनाव में भुनाने की कोशिश की है।

Web Title: if congress government forms, we will provide weekly off for police department says kamal nath

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे