महाराष्ट्र: शिवसेना की बीजेपी को दो-टूक, राउत ने कहा, 'सीएम पद हमें देने को तैयार हों, तभी बातचीत के लिए आएं'

By अभिषेक पाण्डेय | Published: November 8, 2019 11:46 AM2019-11-08T11:46:19+5:302019-11-08T11:52:31+5:30

BJP, Shiv Sena: महाराष्ट्र में सरकार को लेकर जारी गतिरोध के बीच शिवसेना ने कहा है कि बीजेपी अगर उसे ढाई साल का सीएम पद देने को तैयार हो, तभी होगी बातचीत

If BJP ready to give CM post to Shiv Sena for 2-5 years, then only they should talk: Sanjay Raut | महाराष्ट्र: शिवसेना की बीजेपी को दो-टूक, राउत ने कहा, 'सीएम पद हमें देने को तैयार हों, तभी बातचीत के लिए आएं'

संजय राउत ने कहा है कि बीजेपी की कार्यवाहक सरकार बनाने की कोशिश होगी गलत

Highlightsशिवसेना ने कहा है कि बीजेपी की कार्यवाहक सरकार बनाने की कोशिश होगी गलतशिवसेना ने कहा है कि विधानसभा का कार्यकाल हो रहा खत्म, इस्तीफा दें फड़नवीस

महाराष्ट्र में नई सरकार गठन को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच तल्खी कम होती नजर नहीं आ रही है। सरकार गठन की समयसीमा करीब आने के बावजूद शुक्रवार को शिवसेना ने फिर से  बीजेपी पर हमला बोला और कहा कि उसे कार्यवाहक सरकार के प्रावधान का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए। 

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, 'शिवसेना नेता संजय राउत ने सीएम पद की अपनी मांग को दोहराते हुए बीजेपी को दिए संदेश में दो-टूक कहा, 'मुख्यमंत्री पद शिवसेना को देने पर सहमत होने पर ही भाजपा को हमारे पास आना चाहिए।'

'बीजेपी न करें कार्यवाहक सरकार प्रावधान का दुरुपयोग'

महाराष्ट्र विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल शनिवार (9 नवंबर) को खत्म हो रहा है। शनिवार तक नई सरकार का गठन न होने पर राज्यपाल राष्ट्रपति शासन के विकल्प से बचने के लिए देवेंद्र फड़नवीस को ही अस्थाई मुख्यमंत्री बने रहे और अगली सरकार बनने तक कार्यवाहक सरकार चलाने को कह सकते हैं। 

इस संभावना को लेकर भी राउत ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा, 'बीजेपी को कार्यवाहक सरकार के प्रावधान का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए।'

राउत ने साथ ही सीएम देवेंद्र फड़नवीस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। राउत ने कहा, 'महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस को इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है।'

महाराष्ट्र विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 9 नवंबर को समाप्त हो रहा है, ऐसे में मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और उनके मंत्रियों को शनिवार तक इस्तीफा देना होगा। महाराष्ट्र में किसी भी पार्टी की सरकार न बन पाने पर राज्यपाल की सिफारिश पर राष्ट्रपति शासन लग सकता है।

Web Title: If BJP ready to give CM post to Shiv Sena for 2-5 years, then only they should talk: Sanjay Raut

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे