"यदि भाजपा को सत्ता दोबारा मिली तो आपको आग के लिए लकड़ियां बटोरनी पड़ेंगी क्योंकि...", ममता बनर्जी ने लोगों को दी चेतावनी

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 1, 2024 08:14 AM2024-03-01T08:14:52+5:302024-03-01T08:17:26+5:30

ममता बनर्जी ने जनता को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वो भाजपा को फिर से सत्ता की चाभी देते हैं तो उन्हें आग जलाने के लिए लकड़ियां इकट्ठा करनी होंगी।

"If BJP comes to power again, you will have to collect wood for fire because the price of LPG cylinder can go up to Rs 2000", Mamata Banerjee warned voters | "यदि भाजपा को सत्ता दोबारा मिली तो आपको आग के लिए लकड़ियां बटोरनी पड़ेंगी क्योंकि...", ममता बनर्जी ने लोगों को दी चेतावनी

फाइल फोटो

Highlightsममता बनर्जी ने जनता को चेतावनी देते हुए केंद्र की सत्ता पर काबिज भाजपा पर किया तीखा हमला भाजपा को फिर से सत्ता मिली तो आम लोगों को आग जलाने के लिए लकड़ियां इकट्ठा करनी होंगीउन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता में दोबारा आने पर गैस सिलेंडर के दाम 2000 रुपये तक कर देगी

कोलकाता:पश्चिम बंगाल में सत्ता की अगुवाई कर रहीं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने जनता को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आगामी आम चुनाव में वो भाजपा को फिर से सत्ता की चाभी देते हैं तो उन्हें आग जलाने के लिए लकड़ियां इकट्ठा करनी होंगी क्योंकि चुनाव जीतने के बाद भाजपा रसोई गैस सिलेंडर के दाम 2,000 रुपये प्रति सिलेंडर तक बढ़ सकती है।

समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार ममता बनर्जी ने बीत गुरुवार को बंगाल के झारग्राम जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए इस बात का दावा किया कि यदि जनता ने फिर से भाजपा को केंद्र की गद्दी सौंपी तो वह उन्हें आग के लिए लकड़ी इकट्ठा करने के लिए मजबूर कर देगी।

भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कड़ी आलोचना करने वाली ममता बनर्जी ने कहा, "अगर लोकसभा चुनाव में बीजेपी चुनाव जीतती है तो वह रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1,500 या 2,000 रुपये तक बढ़ा सकती हैं और उसके बाद लोगों को फिर से आग जलाने के लिए लकड़ी इकट्ठा करने की पुरानी प्रथा पर वापस जाना होगा।"

इसके साथ ही ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि अगर केंद्र सरकार अप्रैल के अंत तक आवास योजना के तहत घरों का निर्माण पूरा नहीं करती है, तो पश्चिम बंगाल सरकार उनका निर्माण स्वंय शुरू कर देगी। सीएम बनर्जी ने फिर से दोहराया कि केंद्र की भाजपा सरकार ने अभी तक बंगाल का मनरेगा बकाया भुगतान नहीं किया है।

उन्होंने कहा, "मैंने एक युवा से पूछा कि क्या उसे 100 दिनों की कार्ययोजना मनरेगा के लिए पैसा मिला है। उसने कहा कि उसे लगभग 30,000 मिले हैं। यह वह राशि थी जो केंद्र सरकार ने पिछले दो वर्षों से उसके जैसे लोगों को भुगतान नहीं किया था। हमने लाखों लोगों को 59 दिन के बकाया का भुगतान किया है।''

मालूम हो कि संदेशखाली यौन उत्पीड़न मामले के मुख्य आरोपी और तृणमूल नेता शाहजहां शेख की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच इस समय तीखी राजनीतिक लड़ाई चल रही है।

इस मामले में तृणमूल कांग्रेस ने विवादास्पद नेता शेख शाहजहां को पार्टी से छह साल के लिए निलंबित कर दिया है। शेख की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने गुरुवार को कहा कि उनकी गिरफ्तारी "अंत की शुरुआत" है।

उन्होंने कहा, "यह अंत की शुरुआत है। हमें बंगाल में हिंसा के चक्र को खत्म करना होगा। बंगाल के कुछ हिस्सों में गुंडे राज कर रहे हैं। इसे खत्म होना चाहिए और गैंगस्टरों को सलाखों के पीछे डाला जाना चाहिए।"

Web Title: "If BJP comes to power again, you will have to collect wood for fire because the price of LPG cylinder can go up to Rs 2000", Mamata Banerjee warned voters

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे