'अगर अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचारी है तो फिर दुनिया में कोई भी ईमानदार नहीं', सीबीआई के सामने पेशी से पहले बोले दिल्ली के सीएम, गिरफ्तारी की जताई आशंका
By विनीत कुमार | Updated: April 16, 2023 09:43 IST2023-04-16T09:31:21+5:302023-04-16T09:43:26+5:30
अरविंद केजरीवाल ने सीबीआई के सामने पेशी से पहले बयान जारी कर भाजपा पर हमला किया। केजरीवाल ने कहा कि अगर वह भ्रष्टाचारी हैं तो इस दुनिया में ऐसा कोई नहीं होगा जो ईमानदार हो।

सीबीआई के सामने पूछताछ के लिए आज पेश होंगे अरविंद केजरीवाल (फोटो- वीडियो ग्रैब)
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कथित 'शराब घोटाला' मामले रविवार को सीबीआई के सामने पेशी से पहले एक वीडियो जारी कर आशंका जताई कि उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। साथ ही उन्होंने ये भी दावा किया 'अगर अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचारी है तो दुनिया में ऐसा कोई भी नहीं है जो ईमानदार हो।' केजरीवाल ने कहा कि वे निश्चित तौर सीबीआई के सामने पूछताछ के लिए आज पेश होंगे।
'अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचारी है तो फिर कोई ईमानदार नहीं'
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने जारी वीडियो बयान में कहा, 'आप (भाजपा) कहते हैं कि मैं भ्रष्टाचारी हूं। मैं आयकर विभाग में एक कमिश्नर था। मैं अगर चाहता तो करोड़ो रुपये कमा सकता था। अगर अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचारी है तो इस दुनिया में ऐसा कोई नहीं होगा जो ईमानदार हो।'
केजरीवाल ने इसी वीडियो में कहा, 'इन्होंने आज मुझे सीबीआई बुलाया है, थोड़ी देर में मैं निकलूंगा, जब कुछ गलत किया नहीं तो छिपाना क्या? यह लोग बहुत ताकतवर हैं किसी को भी जेल भेज सकते हैं चाहे किसी ने कोई जुर्म किया हो या नहीं।'
सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी की केजरीवाल ने जताई आशंका
दिल्ली के सीएम ने कहा, 'कल से इनके (भाजपा) सारे नेता चिल्लाकर कह रहे हैं केजरीवाल को गिरफ्तार करेंगे। शायद भाजपा ने सीबीआई को आदेश भी दे दिया है कि केजरीवाल को गिरफ्तार करना है। अब भाजपा ने आदेश दिया है तो सीबीआई की क्या मजाल है।
जांच एजेंसी द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक सीबीआई ने केजरीवाल को दिन में 11 बजे अपने कार्यालय बुलाया है। केंद्रीय एजेंसी ने इस मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पिछले महीने गिरफ्तार किया था। ‘आप’ ने इस मामले को अपने नेताओं के खिलाफ साजिश बताया है। सीबीआई अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने केजरीवाल को रविवार को पेश होने को कहा है क्योंकि इस दिन क्षेत्र में कार्यालय बंद रहते हैं।