'सेना में अहीर रेजिमेंट बन जाए तो चीन की रूह कांप जाएगी', लोकसभा में बोले दिनेश लाल 'निरहुआ'

By भाषा | Published: December 15, 2022 06:37 PM2022-12-15T18:37:35+5:302022-12-15T18:49:41+5:30

भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता और भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट बनाए जाने की मांग की है। उन्होंने लोकसभा में कहा कि इसकी मांग लबे समय से चल रही है।

If Ahir regiment is formed in army, China's soul will tremble says Dinesh lal Nirahua | 'सेना में अहीर रेजिमेंट बन जाए तो चीन की रूह कांप जाएगी', लोकसभा में बोले दिनेश लाल 'निरहुआ'

सेना में अहीर रेजीमेंट बन जाए तो चीन की रूह कांप जाएगी: निरहुआ (फाइल फोटो)

Highlightsभाजपा सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने सेना में अहीर रेजिमेंट की मांग की।जिस दिन अहीर रेजिमेंट का गठन हो जाएगा, 'चीन की रूह कांप जाएगी: दिनेश लाल निरहुआअहीर जवानों ने 1962 के युद्ध में 3,000 चीनी सैनिकों को मारा था: भाजपा सांसद

नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने गुरुवार को लोकसभा में कहा कि भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट की मांग लंबे समय से चल रही है और जिस दिन इसका गठन हो जाएगा, 'चीन की रूह कांप जाएगी।'

भाजपा सांसद ने शून्यकाल में इस विषय को उठाते हुए कहा, 'भारतीय सेना में अहीर रेजीमेंट की मांग लंबे समय से चल रही है। मैं सरकार से मांग करता हूं कि सेना में जल्द से जल्द अहीर रेजीमेंट का गठन किया जाए।'

निरहुआ ने दिया 1962 के युद्ध का हवाला

निरहुआ ने कहा, 'जिस दिन अहीर रेजीमेंट का गठन हो जाएगा, चीन की रूह कांप जाएगी।' निरहुआ ने कहा कि 'इसका कारण है कि 1962 के युद्ध में रेजांगला चौकी पर 124 अहीर जवान तैनात थे जिन्होंने 100-200 नहीं बल्कि 3,000 चीनी सैनिकों को मारा था और चीन ने यह भी कहा था कि ये अति वीर हैं, इन्हें हराना मुश्किल है।'

गौरतलब है कि हाल के दिनों में सेना में अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग चर्चा में है। पिछले ही महीने गुरुग्राम में  सेना में अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई झड़प में कई लोग घायल हो गए थे।

सैंकड़ों प्रदर्शनकारी मांग को लेकर प्रदर्शन स्थल पर जमा हुए थे और उन्होंने दिल्ली-जयपुर राजमार्ग अवरुद्ध करने की कोशिश की था। इस दौरान कई लोग हिरासत में लिए गए थे। विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए बॉलीवुड गायक और रैपर राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया को भी पुलिस ने हिरासत में लिया, लेकिन बाद में छोड़ दिया।

Web Title: If Ahir regiment is formed in army, China's soul will tremble says Dinesh lal Nirahua

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे