भारतीय वायुसेना के पूर्व प्रमुख इदरीस हसन लतीफ का 94 साल की उम्र में निधन

By भाषा | Updated: May 1, 2018 01:05 IST2018-05-01T01:05:36+5:302018-05-01T01:05:36+5:30

भारतीय वायुसेना के पूर्व प्रमुख एयर चीफ मार्शल इदरीस हसन लतीफ को एसपिरेशन निमोनिया की शिकायत के बाद 25 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Idris Hassan Latif, former Indian Air Force chief dies at 94 | भारतीय वायुसेना के पूर्व प्रमुख इदरीस हसन लतीफ का 94 साल की उम्र में निधन

भारतीय वायुसेना के पूर्व प्रमुख इदरीस हसन लतीफ का 94 साल की उम्र में निधन

हैदराबाद, 30 अप्रैल। भारतीय वायुसेना के पूर्व प्रमुख एयर चीफ मार्शल इदरीस हसन लतीफ का सोमवार को एक निजी अस्पताल में इंतकाल हो गया। वह 94 वर्ष के थे। सूत्रों ने बताया कि लतीफ सितंबर, 1978 से अगस्त, 1981 के बीच भारतीय वायुसेना के प्रमुख थे। 

उन्हें एसपिरेशन निमोनिया की शिकायत के बाद 25 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका आज शाम साढ़े चार बजे इंतकाल हो गया। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने टि्वटर पर उनके इंतकाल पर दुख जताया। 

उन्होंने ट्वीट किया , ‘‘ एयर चीफ मार्शल इदरीस हसन लतीफ के निधन का बहुत दुख है। उनके परिवार और मित्रों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं। राष्ट्र उनकी अनुकरणीय सेवा के लिए हमेशा कृतज्ञ रहेगा। ’’ 

सूत्रों ने बताया कि हैदराबाद के पुराने शहर में कल सुबह उनकी तदफीन (अंतिम संस्कार) होगी। 

लतीफ का जन्म नौ जून 1923 को हैदराबाद में हुआ था। वह 18 साल की उम्र में 1941 में रॉयल इंडियन एयर फोर्स में शामिल हुए थे। वर्ष 1981 में सेवानिवृत्त के बाद उन्हें महाराष्ट्र का राज्यपाल और फ्रांस में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया था। 

Web Title: Idris Hassan Latif, former Indian Air Force chief dies at 94

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे