5 वर्ष के बालक का स्वरूप है रामलला की मूर्ति, काले पत्थर की मूर्ति गर्भ गृह में स्थापित की जाएगी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 6, 2024 08:07 PM2024-01-06T20:07:10+5:302024-01-06T20:08:33+5:30

भगवान श्री रामलला की जो मूर्ति बनी है, वह 5 वर्ष के बालक का स्वरूप है, मूर्ति 51 इंच की है, काले पत्थर की है और बहुत ही आकर्षक बनी है: चंपत राय, महासचिव, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट

idol of Ramlala is in the form of a 5 year old boy black stone idol will be installed in the sanctum sanctorum | 5 वर्ष के बालक का स्वरूप है रामलला की मूर्ति, काले पत्थर की मूर्ति गर्भ गृह में स्थापित की जाएगी

(फाइल फोटो)

Highlightsश्यामल रंग की बनी दो मूर्तियों में से एक मूर्ति को स्थापित किया जाएगा5 वर्ष के बालक का स्वरूप है रामलला की मूर्तिस्थापना समारोह 18 जनवरी को दोपहर में होगा

अयोध्या: राम जन्मभूमि मंदिर के गर्भ गृह में अचल मूर्ति के रूप में श्यामल रंग की बनी दो मूर्तियों में से एक मूर्ति को स्थापित किया जाएगा। स्थापना समारोह 18 जनवरी को दोपहर में होगा और उस दिन साफ हो जाएगा की कौन सी मूर्ति गर्भ गृह में अचल मूर्ति के रूप में स्थापित होगी। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहां है कि 5 साल के बाल स्वरूप  भगवान की मूर्ति होगी जो 51 इंच ऊंची तथा डेढ़ टन वजन की होगी।

मालूम हो कि ट्रस्ट ने तीन मूर्तियों का निर्माण मूर्तिकारों से करवाया है। जिसमें एक सफेद पत्थर पर निर्मित है और दो मूर्तियां श्याम रंग के पत्थर पर निर्मित की गई है। उन्हें बनाने वाले दक्षिण भारत के प्रसिद्ध मूर्तिकार अरुण गोविल व गणेश भट्ट हैं। महासचिव चंपत राय ने अभी यह नहीं साफ किया है कि किस मूर्तिकार द्वारा श्याम रंग की बनी दोनों मूर्तियों में से एक मूर्ति को स्थापित किया जाना है लेकिन यह भी बताया है कि स्थापित मूर्ति के अलावा अन्य दोनों मूर्तियों को मंदिर के अन्य भागों में स्थापित की जाएगी। 

दूसरी तरफ राम जन्मभूमि मंदिर में इस समय बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट प्रशासन भी परेशान दिख रहा है ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने एक सवाल के जवाब में यह साफ किया है कि भीड़ नियंत्रण के लिए रेलवे की एक एजेंसी से सेवाएं ली जाएगी तभी भीड़ नियंत्रित होगी। 

महाराष्ट्र से शिवसेना सरकार के उद्योग मंत्री उदय सावंत व सांसद श्रीकांत शिंदे ने अयोध्या पहुंचकर 11 करोड़ रुपए का चेक मंदिर निर्माण के लिए राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतरायको सौंप दिया है। इस अवसर पर ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा भी उपस्थित रहे।

नेपाल के जनकपुर से आज 40 वाहनों में लगभग 600 लोग प्रभु राम जी के लिए नेग लेकर अयोध्या के कार सेवक पुरम में पहुंचे राम जी की ससुराल जनकपुर के लोगों ने बड़ी मात्रा में नेगके समान फल मिष्ठान मेवा आदि लेकर पहुंचे और महासचिव चंपत राय को सौंप दिया। अयोध्या में भगवान प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान संस्कृति विभाग द्वारा अनेक तैयारी की जा रही हैं 14 जनवरी से 24 मार्च तक अयोध्या में जगह-जगह भजन कीर्तन रामायण ,मानस पाठ ,सुंदरकांड का आयोजन किया जाएगा और पूरी अयोध्या को राम मय बनाने में 500 कलाकार अपनी भूमिका निभाएंगे राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दिन 1111 शंख बजाते हुए लोग दिखेगे और वह विश्व रिकॉर्ड कायम होगा। 

Web Title: idol of Ramlala is in the form of a 5 year old boy black stone idol will be installed in the sanctum sanctorum

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे