भोपाल की ईदगाह हिल्स का नाम गुरु नानक टेकरी रखा जाना चाहिये: प्रोटेम स्पीकर शर्मा

By भाषा | Published: November 30, 2020 06:07 PM2020-11-30T18:07:24+5:302020-11-30T18:07:24+5:30

Idgah Hills of Bhopal should be named Guru Nanak Tekri: Protem Speaker Sharma | भोपाल की ईदगाह हिल्स का नाम गुरु नानक टेकरी रखा जाना चाहिये: प्रोटेम स्पीकर शर्मा

भोपाल की ईदगाह हिल्स का नाम गुरु नानक टेकरी रखा जाना चाहिये: प्रोटेम स्पीकर शर्मा

भोपाल, 30 नवंबर मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने सोमवार को मांग की कि भोपाल के ईदगाह हिल्स क्षेत्र का नाम गुरुनानक देव जी के नाम पर गुरुनानक टेकरी रखा जाना चाहिये। शर्मा ने दावा किया कि सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी इस स्थान पर 500 साल पहले पधारे थे।

पुराने भोपाल शहर में स्थित ईदगाह हिल्स, एक खुला क्षेत्र हैं जहां मुस्लिम समुदाय के लोग ईद पर नमाज अदा करते हैं, इसलिये इस स्थान का नाम ईदगाह पड़ा है। इसके आसपास आवासीय इलाका है।

शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अपने देश व्यापी दौरे के दौरान लगभग 500 साल पहले गुरु नानक देव जी ईदगाह हिल्स क्षेत्र में आये थे। उस समय यहां कोई निर्माण नहीं था। इसलिये मेरी मांग है कि ईदगाह हिल्स का नाम बदलकर गुरु नानक टेकरी रखा जाना चाहिये। इसे लोगों द्वारा ईदगाह हिल्स कहे जाने से बहुत पहले उनके नाम से जाना जाता था।’’

विपक्षी दल कांग्रेस ने शर्मा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें ऐसी विवादास्पद मांग करने की आदत है।

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अमित शर्मा ने कहा, ‘‘प्रोटेम स्पीकर को इस तरह के विवाद पैदा करने की आदत है, लेकिन उन्हें इस मामले में गुरु नानक देव जी के नाम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिये क्योंकि वह पुरी दुनिया में श्रद्धेय हैं। यह मुद्दा विशुद्ध रुप से विवाद पैदा करने के लिये उठाया गया है।’’

अमित शर्मा ने कहा कि इस तरह का अनुरोध स्थानीय निवासियों या निर्वाचित प्रतिनिधियों की ओर से आना चाहिये न कि रामेश्वर शर्मा जैसे किसी अन्य सीट के विधायक से।

उल्लेखनीय है कि गुरुनानक देव जी की जयंती सोमवार को देश भर में मनाई जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Idgah Hills of Bhopal should be named Guru Nanak Tekri: Protem Speaker Sharma

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे