इक्रीसेट के अनुसंधानकर्ताओं ने चने के जीनोम का सेट तैयार किया

By भाषा | Updated: November 11, 2021 21:36 IST2021-11-11T21:36:47+5:302021-11-11T21:36:47+5:30

ICRISAT researchers set up gram genome | इक्रीसेट के अनुसंधानकर्ताओं ने चने के जीनोम का सेट तैयार किया

इक्रीसेट के अनुसंधानकर्ताओं ने चने के जीनोम का सेट तैयार किया

हैदराबाद, 11 नवंबर इकतालीस संगठनों के अनुसंधानकर्ताओं के अंतरराष्ट्रीय दल ने 60 देशों के चनों की 3,366 किस्मों के जीनोम अनुक्रमण के साथ चने का पैन-जीनोम या जीनोम का सेट तैयार किया है।

हैदराबाद स्थित इंटरनेशनल क्रॉप्स रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर द सेमी-एरिड ट्रॉपिक्स (इक्रीसेट) के नेतृत्व में अनुसंधानकर्ताओं ने 29,870 जीन चिह्नित किये हैं, जिनमें 1,582 ऐसे नये जीन शामिल हैं, जो पहले सामने नहीं आये।

इक्रीसेट ने बृहस्पतिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि यह अनुसंधान किसी पौधे के लिए इस तरह का अब तक का सबसे बड़ा प्रयास है।

इक्रीसेट में अनुसंधान कार्यक्रम निदेशक और अध्ययन के प्रमुख राजीव वार्ष्णेय ने कहा, ‘‘पूरी जीनोम श्रृंखला बनाकर हम फर्टाइल क्रीसेंट (पश्चिम एशिया में स्थित उर्वर क्षेत्र) में चने की उत्पत्ति के इतिहास की पुष्टि करने और चने के पूरी दुनिया में पहुंचने के दो रास्तों की पहचान करने में सक्षम रहे हैं।’’

‘नेचर’ पत्रिका में 10 नवंबर को यह अध्ययन प्रकाशित किया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘एक मार्ग दक्षिण एशिया तथा पूर्वी अफ्रीका में फैलने का तथा दूसरा भूमध्य सागर क्षेत्र (संभवत: तुर्की के रास्ते) और काला सागर तथा मध्य एशिया (अफगानिस्तान तक) पहुंचने का संकेत देता है।’’

वार्ष्णेय ने कहा कि एक बात यह भी महत्वपूर्ण है कि अनुसंधान चने के भीतर आनुवंशिक परिवर्तन की पूरी तस्वीर स्पष्ट करता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ICRISAT researchers set up gram genome

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे