चिकित्सा उपकरणों के लिए आईआईटी में उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किये हैं आईसीएमआर ने
By भाषा | Updated: November 3, 2021 22:27 IST2021-11-03T22:27:40+5:302021-11-03T22:27:40+5:30

चिकित्सा उपकरणों के लिए आईआईटी में उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किये हैं आईसीएमआर ने
नयी दिल्ली, तीन नवंबर भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने चिकित्सा उपकरण और निदान क्षेत्र में भारतीय उत्पादों के रणनीतिक ‘मेक इन इंडिया’ विकास तथा उनके व्यावसायीकरण के लिए उत्कृष्टता केंद्र बनाने के लिहाज से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) के साथ हाथ मिलाया है।
आईसीएमआर ने एक बयान में कहा कि उत्कृष्टता केंद्र के तहत विषय वाले क्षेत्रों को रणनीतिक रूप से तैयार किया गया है ताकि विकसित उत्पाद और प्रौद्योगिकियां भारत सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, आयुष्मान भारत और सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जरूरत के साथ समन्वय स्थापित करें।
आईसीएमआर-स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग के उत्कृष्टता केंद्र आईआईटी बंबई, आईआईटी गुवाहाटी, आईआईटी हैदराबाद, आईआईटी कानपुर, आईआईटी खड़गपुर और आईआईटी मद्रास में लगाये गये हैं।
आईआईटी संस्थानों में आईसीएमआर के केंद्र स्थापित करने से व्यापक सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रभाव के लिए तकनीकी विकास और व्यावसायिक चक्र के अंतराल को पाटा जा सकेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।