लाइव न्यूज़ :

भारत में कोरोना री-इंफेक्शन के इतने मामले मिले, ICMR ने दी जानकारी

By अनुराग आनंद | Updated: October 13, 2020 20:03 IST

डब्ल्यूएचओ अभी तक यह तय नहीं कर पाया है कि री-इंफेक्शन 100 दिनों के बाद हुआ या 90 दिनों के बाद. उन्होंने कहा कि वे फिलहाल इस अवधि को 100 दिन मान रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देभारत के दैनिक कोविड-19 मामलों में पिछले पांच सप्ताह में गिरावट देखी गई है।स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक ग्राफ के साथ ट्विटर पर यह जानकारी साझा की है।कोविड-19 की वैक्सीन पर भी तेजी से काम हो रहा है।

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। भारत में अब तक कोरोना से 71 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि करीब 62 लाख लोग संक्रमण से मुक्त भी हो चुके हैं।

इंडियन टुडे के मुताबिक, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के डायरेक्टर जनरल ने मंगलवार को जानकारी दी कि देश में अब तक कोरोना री-इंफेक्शन के 3 मामले सामने आए हैं। री-इंफेक्शन के 2 मामले मुंबई, जबकि 1 मामला अहमदाबाद में मिला है।

तो क्या खत्म होने वाला है कोरोना वायरस?

दुनिया भर में फैली कोरोना वायरस महामारी के खत्म होने का इंतजार सभी को है। इसे जड़ से मिटने के लिए हर प्रयास किए जा रहे हैं। कोविड की वैक्सीन पर भी तेजी से काम हो रहा है। इस बीच भारत के लिए अच्छी खबर यह है कि यहां कोरोना की चाल धीमी पड़ती दिखाई दे रही है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज मंगलवार को कहा कि भारत के दैनिक कोविड-19 मामलों में पिछले पांच सप्ताह में गिरावट देखी गई है। भारत में पिछले 5 हफ्तों में कोविड के औसत दैनिक मामलों में गिरावट का रुझान दिख रहा है। मंत्रालय ने एक ग्राफ के साथ ट्विटर पर यह जानकारी साझा की है। इस ग्राफ में 9 सितंबर से शुरू होने वाले सप्ताह से दैनिक औसत आंकड़े दिखाए गए हैं।

9 सितंबर से नीचे जा रहा है ग्राफ

मंत्रालय के अनुसार, 9 सितंबर और 15 सितंबर के बीच औसत दैनिक मामले 92,830 थे, जो 16 सितंबर और 22 सितंबर के बीच घटकर 90,346 हो गए। 23 सितंबर और 29 सितंबर के बीच 83,232 औसत नए मामलों के साथ गिरावट का रुझान जारी रहा। दो सप्ताह में, औसत घटकर 77,113 और 72,576 हो गया है।

मंत्रालय ने सक्रिय मामलों की घटती संख्या की ओर भी इशारा किया। एक महीने के बाद 9 अक्टूबर को सक्रिय मामले 900,000 अंक से कम हो गए और तब से लगातार नीचे ही जा रहे हैं। सोमवार तक कोरोनो वायरस बीमारी के 861,853 सक्रिय मामले थे, जबकि देश में कुल केस 7,120,538 था। देश में संक्रमण के कारण 100,000 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

लगातार पांचवे दिन कोविड मरीजों की संख्या में गिरावट

देश में लगातार पांचवें दिन कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या नौ लाख से नीचे रही। देश में लगातार पांचवें दिन संक्रमण के 75,000 से कम नए मामले सामने आए और लगातार 10 दिनों से मृतक संख्या 1,000 से नीचे रही। भारत में 17 सितंबर को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 97,894 मामले सामने आये थे। नवीनतम आँकड़ों के मुताबिक, देश में वर्तमान में कोरोना वायरस के 8,38,729 मरीजों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 11.69 प्रतिशत है।

कोविड-19 के मामले में मृत्यु दर 1.53 प्रतिशत है। भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे। यह आंकड़ा 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख की संख्या को पार कर गया। आईसीएमआर के अनुसार, सोमवार को 10,73,014 नमूनों की जांच की गई, जबकि 12 अक्टूबर तक कुल 8,89,45,107 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

टॅग्स :कोरोना वायरसस्वास्थ्य मंत्री भारत सरकारइंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें