पोरबंदर, 29 नवंबर भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने 2021 के पहले 10 महीनों के दौरान नौकाओं और पोत से 5,516 करोड़ रुपये कीमत के मादक पदार्थों की खेप जब्त की है। आईसीजी के प्रवक्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी।
प्रवक्ता ने यहां एक बयान में कहा कि वर्ष 2009 की शुरुआत से जब्त किए गए मादक पदार्थों की कीमत 11,524 करोड़ रुपये है, जबकि एक जनवरी, 2021 से 31 अक्टूबर, 2021 के बीच 5,516.25 करोड़ रुपये कीमत के मादक पदार्थों की खेप जब्त की गई हैं।
आईसीजी के महानिदेशक के. नटराजन ने 25 नवंबर को कहा था कि भारत में मादक पदार्थों की अधिकांश खेप मकरान तट (पाकिस्तान) से आती है।
उन्होंने कहा था, ''हमारे पास इस संबंध में सूचना और खुफिया जानकारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।