आईसीसीआर ने राजनयिकों के लिये योग के जरिये स्वस्थ जीवन शैली कार्यक्रम आयोजित किया

By भाषा | Updated: November 12, 2021 22:15 IST2021-11-12T22:15:48+5:302021-11-12T22:15:48+5:30

ICCR organizes healthy lifestyle program through yoga for diplomats | आईसीसीआर ने राजनयिकों के लिये योग के जरिये स्वस्थ जीवन शैली कार्यक्रम आयोजित किया

आईसीसीआर ने राजनयिकों के लिये योग के जरिये स्वस्थ जीवन शैली कार्यक्रम आयोजित किया

नयी दिल्ली, 12 नवंबर भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) ने हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट के साथ मिलकर नयी दिल्ली स्थित विभिन्न देशों के राजनयिक समुदाय के लिये योग के माध्यम से तनाव दूर करने एवं स्वस्थ जीवन शैली अपनाकर कामकाज को बेहतर बनाने का कार्यक्रम आयोजित किया ।

आईसीसीआर के बयान के अनुसार, यह कार्यक्रम भारत में मौजूद राजनयिकों और राजदूतों के लिए गुरूवार को आयोजित किया गया । इसमें कई देशों के राजदूतों सहित कुल 100 राजनयिकों ने हिस्सा लिया ।

इस अवसर पर आईसीसीआर के महानिदेशक दिनेश पटनायक ने कहा कि परिषद भारत की विशाल सांस्कृतिक विरासत और सभ्यता के अलग अलग पहलुओं की खोज और उनसे जुड़ने के लिए नई दिल्ली में तैनात विभिन्न देशों के राजनयिक समुदाय के लिए अलग अलग कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है।

उन्होंने कहा कि इस खास कार्यक्रम के जरिये प्रतिभागियों को बताया गया कि दैनिक जीवन और दिनचर्या में योग को आसानी से शामिल किया जा सकता है।

बयान के अनुसार, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल मेहरोत्रा ने कहा कि राजदूतों पर अपने कार्य के अतिरिक्त असंख्य जिम्मेदारियां होती है तथा इन्हें तत्काल महत्वपूर्ण निर्णय लेने पड़ते है, ऐसे में योग जीवन में संतुलन में प्रभावकारी भूमिका निभा सकता है।

इस अवसर पर हार्टफुलनेस योग स्कूल के निदेशक डॉ. वेरोनिक निकोलाई ने कहा कि हमने इस कार्यक्रम में कई ऐसे आसान और सरल उपाय सुझाए हैं जिन्हें व्यक्ति तमाम व्यस्तताओं के बाद भी अपने जीवन में शामिल कर सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ICCR organizes healthy lifestyle program through yoga for diplomats

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे