आईसीसीआर ने अफगानिस्तान के छात्रों को छात्रवृत्ति संबंधी चिंताओं में मदद का भरोसा दिया

By भाषा | Updated: September 28, 2021 15:30 IST2021-09-28T15:30:52+5:302021-09-28T15:30:52+5:30

ICCR assures help to Afghanistan students with scholarship concerns | आईसीसीआर ने अफगानिस्तान के छात्रों को छात्रवृत्ति संबंधी चिंताओं में मदद का भरोसा दिया

आईसीसीआर ने अफगानिस्तान के छात्रों को छात्रवृत्ति संबंधी चिंताओं में मदद का भरोसा दिया

(दीपक रंजन)

नयी दिल्ली, 28 अगस्त भारतीय संस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) ने अगस्त-सितंबर में कोर्स पूरा करने वाले अफगानिस्तान के 400 छात्रों की छात्रवृत्ति संबंधी चिंताओं के समाधान को लेकर हर संभव मदद का भरोसा दिया है। हालांकि आईसीसीआर ने कहा है कि इसके लिये इन छात्रों को परिषद से मंजूर किसी कोर्स में दाखिला लेना होगा।

आईसीसीआर के महानिदेशक डी के पटनायक ने ‘भाषा’ को बताया, ‘‘ आईसीसीआर के माध्यम से विभिन्न कोर्स में 2142 छात्र पढ़ाई कर रहे हैं । इनमें 400 छात्रों ने अगस्त- सितंबर में कोर्स पूरा कर लिया है। इसके अलावा करीब 300 छात्र ऐसे हैं जिन्होंने कोर्स में दाखिला लिया, लेकिन वे अफगानिस्तान से (कोविड-19 के कारण) आनलाइन माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं। ’’

उन्होंने कहा कि नयी परिस्थिति में (अफगानिस्तान में तालिबान के आने के बाद) छात्रवृत्ति के तहत आनलाइन माध्यम से पढ़ाई कर रहे 300 छात्र भारत आना चाहते हैं। जबकि कोर्स पूरा करने वाले 400 छात्र अपने देश लौटना नहीं चाहते हैं ।

पटनायक ने कहा कि हमने कोर्स पूरा करने वाले छात्रों से कहा है कि हम उनकी मदद करना चाहते हैं, लेकिन जब तक वे आईसीसीआर से मंजूर किसी कोर्स में दाखिला नहीं लेते, तब तक छात्रवृत्ति नहीं दे पायेंगे ।

उन्होंने कहा, ‘‘ इन छात्रों (कोर्स पूरा करने वाले) को आगे छात्रवृत्ति के लिये परिषद से मंजूर किसी कोर्स में दाखिला लेना होगा । ’’

आईसीसीआर के महानिदेशक ने कहा कि जहां तक अफगानिस्तान से आनलाइन माध्यम से पढ़ाई करने वाले छात्रों का सवाल है, हमने उनसे कहा है कि वे किसी दूसरे देश के जरिये भारत आएं और पढ़ाई पूरी करें ।

आईसीसीआर के तहत छात्रवृत्ति प्राप्त छात्रों के वीजा बढ़ाने संबंधी आग्रह पर एक सवाल के जवाब में पटनायक ने कहा कि हमने उनके आग्रह को गृह मंत्रालय तक पहुंचा दिया है जिसे इस संबंध में फैसला करना है।

गौरतलब है कि पिछले महीने अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद आईसीसीआर से छात्रवृत्ति के तहत भारत में पढाई करने वाले वहां के छात्रों द्वारा विभिन्न मंचों से छात्रवृत्ति एवं वीजा बढ़ाने के आग्रह को लेकर खबरें आई थीं ।

आईसीसीआर के महानिदेशक ने बताया कि परिषद ने भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिये छोटा कोर्स तैयार किया है जो एक सप्ताह की अवधि का है । उन्होंने बताया कि इसके तहत भारत के ग्रामीण परिवेश, त्योहार, वेशभूषा, खानपान सहित अन्य विशेषताओं से दूसरे देश के छात्रों को रूबरू कराया जायेगा ।

उन्होंने बताया कि नव नालंदा महाविहार की स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के तहत 19-20 नवंबर को महाविहार परिसर में ‘‘ अंतरराष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन 2021’’ आयोजित किया जायेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ICCR assures help to Afghanistan students with scholarship concerns

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे