ICC World Cup 2019: पाकिस्तान पर भारत की जीत को अमित शाह ने बताया सर्जिकल स्ट्राइक

By स्वाति सिंह | Published: June 17, 2019 05:54 AM2019-06-17T05:54:44+5:302019-06-17T05:55:20+5:30

भारत-पाकिस्तान के बीच 16 जून को विश्व कप-2019 का 22वां मैच मैनचेस्टर में खेला गया, जिसमें भारत ने 89 रन से जीत दर्ज की। ये भारत की विश्व कप में पाकिस्तान पर लगातार 7वीं जीत रही।

ICC World Cup 2019:India beats pakistan, amit shah says Another strike on Pakistan by TeamIndia | ICC World Cup 2019: पाकिस्तान पर भारत की जीत को अमित शाह ने बताया सर्जिकल स्ट्राइक

अमित शाह

Highlightsअमित शाह ने भारत की इस जीत की तुलना सर्जिकल स्ट्राइक से कीभारत-पाकिस्तान के बीच मैच में भारत ने 89 रन से जीत दर्ज की।

वर्ल्ड कप 2019 के मैच में भारत की जीत के बाद टीम इंडिया के फैंस ने क्रिकेटर्स को बधाई दी। वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भारत की इस जीत की तुलना सर्जिकल स्ट्राइक से की। इसके साथी ही टीम को शुभकामनाएं भी दीं।

अमित शाह ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा 'पाकिस्तान पर टीम इंडिया द्वारा एक और सर्जिकल स्ट्राइक और रिजल्ट पहले जैसा। पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई, आपका प्रदर्शन शानदार रहा। हर भारतीय इस प्रभावशाली जीत पर गर्व महसूस कर रहा है।


बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच 16 जून को विश्व कप-2019 का 22वां मैच मैनचेस्टर में खेला गया, जिसमें भारत ने 89 रन से जीत दर्ज की। ये भारत की विश्व कप में पाकिस्तान पर लगातार 7वीं जीत रही।

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 5 विकेट खोकर 336 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए बारिश आने पर D/L नियम के तहत पाकिस्तान को 40 ओवरों में 302 रन का संशोधित टारगेट दिया गया, जिसके जवाब में पाकिस्तान 6 विकेट के नुकसान पर 212 रन ही बना सका।

Web Title: ICC World Cup 2019:India beats pakistan, amit shah says Another strike on Pakistan by TeamIndia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे