IAS Transfer In MP: MP में साल के आखिरी दिन बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 10 IAS के तबादले, CM के गृह जिले के कलेक्टर-निगमायुक्त को हटाया

By आकाश सेन | Published: December 31, 2023 11:09 PM2023-12-31T23:09:43+5:302023-12-31T23:12:12+5:30

भोपाल: IAS Officers Transferred In MP मप्र सरकार ने कई आईएएस आधिकारियों के तबादले कर दिए। संदीप यादव होंगे जनसंपर्क विभाग के सचिव तथा आयुक्त नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी को बैतूल कलेक्टर बनाया गया है।

IAS Transfer In MP: Major administrative surgery in MP on the last day of the year, 10 IAS transferred, Collector-Corporation Commissioner of CM's home district removed | IAS Transfer In MP: MP में साल के आखिरी दिन बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 10 IAS के तबादले, CM के गृह जिले के कलेक्टर-निगमायुक्त को हटाया

IAS Transfer In MP: MP में साल के आखिरी दिन बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 10 IAS के तबादले, CM के गृह जिले के कलेक्टर-निगमायुक्त को हटाया

HighlightsMP में साल के आखिरी दिन बड़ी प्रशासनिक सर्जरी।नीरज कुमार सिंह होंगे उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम को हटाया।आयुक्त नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी को बैतूल का कलेक्टर बनाया।IAS विवेक पोरवाल को CM सचिवालय से हटाया।

भोपाल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने फील्ड में प्रशासनिक अफसरों की जमावट शुरू कर दी है। उज्जैन, बैतूल और नर्मदापुरम के कलेक्टर बदलने के साथ इसकी शुरुआत की गई है। प्रशासनिक लापरवाही के चलते हटाए गए गुना कलेक्टर की जगह नए कलेक्टर की पोस्टिंग की गई है। साथ ही जनसंपर्क आयुक्त की जिम्मेदारी प्रमुख राजस्व आयुक्त संदीप यादव को सौंपी है।

साल के आखिरी दिन जारी तबादला आदेश में राज्य सरकार ने गुना से हटाए गए कलेक्टर तरुण राठी की जगह बैतूल कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस को गुना कलेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी है। बतौर कलेक्टर ये उनकी दूसरी पोस्टिंग है। वे पूर्व मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस के बेटे हैं। करीब 3 साल से बैतूल कलेक्टर हैं।

इसके साथ ही उज्जैन और नर्मदापुरम के कलेक्टर भी बदले गए हैं। नीरज कुमार सिंह उज्जैन कलेक्टर बनाए गए हैं, जबकि उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम को उपसचिव शासन बनाया है। बैतूल कलेक्टर की जिम्मेदारी नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी को सौंपी गई है। सोनिया मीना को नर्मदापुरम की कलेक्टर बनाया गया है। उज्जैन नगर निगम आयुक्त रौशन कुमार सिंह को स्मार्ट सिटी CEO भोपाल बनाया है।

 विवेक पोरवाल को CM सचिवालय से हटाया

राज्य शासन ने मुख्यमंत्री और विमानन विभाग के सचिव की जिम्मेदारी निभा रहे विवेक पोरवाल को पिछले दिनों जनसंपर्क आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा था। अब उन्हें मुख्यमंत्री के सचिव और आयुक्त जनसंपर्क
की जिम्मेदारी से हटाते हुए प्रमुख राजस्व आयुक्त बनाया गया है। साथ ही उन्हें आयुक्त भू-अभिलेख की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।

वही प्रमुख राजस्व आयुक्त संदीप यादव को सचिव विमानन के साथ आयुक्त जनसंपर्क और माध्यम के प्रबंध संचालक के अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दूसरी ओर जबलपुर नगर निगम आयुक्त स्वप्निल वानखेड़े को संस्थागत वित्त का ओएसडी बनाया है जबकि प्रीति यादव अब जबलपुर नगर निगम कमिश्नर होंगी।

PS वाणिज्यिक कर दीपाली रस्तोगी को अतिरिक्त प्रभार
सामान्य प्रशासन विभाग से जारी आदेश में प्रमुख सचिव वाणिज्यिक कर दीपाली रस्तोगी को वर्तमान काम के साथ सहकारिता विभाग के प्रमुख सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। कल जारी आदेश में प्रमुख सचिव सहकारिता उमाकांत उमराव को सदस्य राजस्व मंडल बनाया गया था और स्मिता भारद्वाज को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था। रस्तोगी के प्रभार संभालने के बाद स्मिता अतिरिक्त प्रभार सहकारिता विभाग से मुक्त होंगी। उधर स्वप्निल वानखेड़े के संस्थागत वित्त के ओएसडी का प्रभार संभालने के बाद बक्की कार्तिकेयन संचालक बजट अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।

Web Title: IAS Transfer In MP: Major administrative surgery in MP on the last day of the year, 10 IAS transferred, Collector-Corporation Commissioner of CM's home district removed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे