IAS Transfer 2024: हरियाणा में जल्द विधानसभा चुनाव, अनुराग रस्तोगी होंगे नया गृह सचिव, मुख्य निर्वाचन अधिकारी हटाए गए, शीर्ष नौकरशाही में फेरबदल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 5, 2024 12:18 IST2024-07-05T12:17:10+5:302024-07-05T12:18:26+5:30

IAS Transfer 2024: मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद गृह सचिव का अतिरिक्त पदभार संभाल रहे थे लेकिन अब रस्तोगी प्रदश के गृह सचिव का पदभार संभालेंगे।

IAS Transfer 12 officer haryana transfer list anurag rastogi home secretary Assembly elections soon Chief Electoral Officer removed reshuffle top bureaucracy | IAS Transfer 2024: हरियाणा में जल्द विधानसभा चुनाव, अनुराग रस्तोगी होंगे नया गृह सचिव, मुख्य निर्वाचन अधिकारी हटाए गए, शीर्ष नौकरशाही में फेरबदल

file photo

Highlightsअतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में वह वित्त एवं योजना विभागों का कार्यभार भी संभालते रहेंगे।लोकसभा चुनाव के बाद से ही शीर्ष नौकरशाही में फेरबदल की अटकलें लगाई जा रही थीं।हरियाणा में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, इससे कुछ महीने पहले यह प्रशासनिक फेरबदल हुआ है।

IAS Transfer 2024:हरियाणा सरकार ने बृहस्पतिवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 12 अधिकारियों का तबादला कर दिया। साथ ही 1990 बैच के अधिकारी अनुराग रस्तोगी को नया गृह सचिव नियुक्त किया गया है। सरकारी आदेश के अनुसार, रस्तोगी को गृह, जेल, आपराधिक जांच और न्याय प्रशासन विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर तैनात किया गया है। इसके अलावा, अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में वह वित्त एवं योजना विभागों का कार्यभार भी संभालते रहेंगे।

मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद गृह सचिव का अतिरिक्त पदभार संभाल रहे थे लेकिन अब रस्तोगी प्रदश के गृह सचिव का पदभार संभालेंगे। लोकसभा चुनाव के बाद से ही शीर्ष नौकरशाही में फेरबदल की अटकलें लगाई जा रही थीं। हरियाणा में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, इससे कुछ महीने पहले यह प्रशासनिक फेरबदल हुआ है।

मोहनलाल लाठर राजस्थान के मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त

मोहनलाल लाठर को राजस्थान का नया मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है। राज्यपाल कलराज मिश्र ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। इसके साथ ही तीन सूचना आयुक्त भी नियुक्त किए गए हैं। राजभवन के बयान के अनुसार राज्यपाल ने मोहन लाल लाठर को मुख्य सूचना आयुक्त पद पर नियुक्ति प्रदान की है।

इसके साथ ही सुरेश चंद गुप्ता, महेंद्र कुमार पारख और टीकाराम शर्मा को सूचना आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है। राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त और आयुक्त पदों पर इनकी नियुक्ति पदभार ग्रहण करने से तीन वर्ष की अवधि अथवा 65 वर्ष की आयु जो भी पहले हो, के लिए की गई है। 

Web Title: IAS Transfer 12 officer haryana transfer list anurag rastogi home secretary Assembly elections soon Chief Electoral Officer removed reshuffle top bureaucracy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे