चुनाव में पर्यवेक्षक के पद पर तैनात आईएएस अधिकारी का दिल का दौरा पड़ने से निधन
By भाषा | Updated: December 5, 2020 12:33 IST2020-12-05T12:33:54+5:302020-12-05T12:33:54+5:30

चुनाव में पर्यवेक्षक के पद पर तैनात आईएएस अधिकारी का दिल का दौरा पड़ने से निधन
लखनऊ, पांच दिसंबर वाराणसी में खंड स्नातक और शिक्षक चुनाव में पर्यवेक्षक के पद पर तैनात भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी अजय कुमार सिंह का दिल का दौरा पड़ने से शनिवार सुबह इलाज के दौरान निधन हो गया । उनकी उम्र करीब 50 वर्ष थी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार सुबह अधिकारियों के साथ हो रही बैठक रोककर सिंह के निधन पर मौन रखकर शोक व्यक्त किया ।
वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सिंह चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में वाराणसी आये थे और शुक्रवार सुबह मतगणना स्थल पर जाते समय उन्हें दिल का दौरा पड़ा, उन्हें तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा था ।
उन्होंने बताया कि सिंह के परिजन शुक्रवार शाम उन्हें एयर एंबुलेंस से गुड़गांव के मेदांता अस्पताल ले जाना चाहते थे लेकिन चिकित्सकों ने रात में इसकी इजाज़त नहीं दी ।
उन्होंने बताया कि आज सिंह को मेदांता ले जाया जाना था लेकिन सुबह करीब साढ़े नौ बजे उनका निधन हो गया।
अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने बताया कि सिंह 1998 बैच के आईएएस अधिकारी थे और राष्ट्रीय एकीकरण विभाग में सचिव के पद पर तैनात थे । उनकी पत्नी नीना शर्मा भी 1998 बैच की आईएएस अधिकारी हैं और उद्योग विभाग में सचिव के पद पर कार्यरत हैं ।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ हो रही टीम 11 की बैठक को रोककर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत अधिकारी को श्रद्धांजलि दी ।
शर्मा ने बताया कि सिंह की पत्नी शुक्रवार को ही वाराणसी आ गयीं थीं । सिंह का अंतिम संस्कार वाराणसी में ही किया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।