जयपुर, 11 फरवरी भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में राजस्थान कैडर के अधिकारी अतहर आमिर उल शफी खान तीन साल की अवधि के लिये अंतर कैडर प्रतिनियुक्ति पर जम्मू कश्मीर जाएंगे। केन्द्र सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद राज्य सरकार ने उन्हें बृहस्पतिवार को यहां से पदमुक्त कर दिया।
कार्मिक विभाग ने खान को पदमुक्त करने के आदेश आदेश बृहस्पतिवार को जारी किये।
जम्मू कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले खान ने भारतीय प्रशासनिक सेवा की टॉपर रही राजस्थान कैडर की अधिकारी टीना डाबी से 2018 में शादी की थी। दोनों ने पिछले वर्ष नवम्बर में आपसी सहमति के आधार पर पारिवारिक अदालत में तलाक की अर्जी दायर की थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।