IANS-C voter सर्वे: 93.5% लोगों को मोदी सरकार पर भरोसा, माना 'कोरोना संकट से अच्छे से निपट रही है सरकार'
By स्वाति सिंह | Updated: April 23, 2020 18:02 IST2020-04-23T18:02:48+5:302020-04-23T18:02:48+5:30
अमेरिकी सर्वे कंपनी मॉर्निंग कंसल्ट ने प्रधानमंत्री मोदी को वैश्विक स्तर पर सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रप्रमुख घोषित किया था। मोदी सरकार ने 25 मार्च से 21 दिन के लिए देशव्यापी लॉकडाउन का ऐलान किया था जिसे 3 मई तक बढ़ा दिया गया है।

बिल गेट्स ने कहा है कि वह इस बात से खुश हैं कि भारत सरकार कोविड-19 से लड़ने में अपनी असाधारण डिजिटल क्षमताओं का पूरा इस्तेमाल कर रही है
नई दिल्ली: देश में कोरोना के फैलते प्रकोप के बीच भी 93.5% भारतीयों को यकीन है मोदी सरकार बहुत असरदार तरीके से निपट रही है। मालूम हो कि केंद्र सरकार ने 25 मार्च से 21 दिन के लिए देशव्यापी लॉकडाउन का ऐलान किया था जिसे 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही उनके दो बार अपील करने पर लोगों ने 22 मार्च को ताली, थाली, घंटी, शंख बजाए, फिर 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घरों की बत्तियां बंद कर मोमबत्ती, टॉर्च, फ्लैश लाइट जलाए।
वहीं, एनबीटी में ने IANS-C voter सर्वे का हवाला देते हुए बताया है कि लॉकडाउन के पहले दिन 76.8% लोग मोदी सरकार पर भरोसा कर रहे थे। 21 अप्रैल तक 93.5% देशवासी मोदी सरकार के कदमों से खुश हैं और उनका मानना है कि सरकार कोरोना संकट से प्रभावी तौर पर निपट रही है।
इससे पहले बुधवार को भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में दुनिया के नेताओं में शीर्ष स्थान पर हैं । मार्निंग कन्सल्ट के एक आकलन में, प्रधानमंत्री मोदी को कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में विश्व नेताओं में शीर्ष स्थान दिया गया है। नड्डा ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में दुनिया का नेतृत्व कर रहे हैं । एक तरफ भारत के लोगों की सुरक्षा और दूसरी तरफ अन्य देशों को सभी जरूरी समर्थन प्रदान करने के मद्देनजर उन्हें महामारी के खिलाफ लड़ाई में दुनिया के नेताओं में शीर्ष स्थान दिया गया है । ’’ कई केंद्रीय मंत्रियों एवं पार्टी के नेताओं ने भी इस बारे में ट्वीट किया और कहा कि संकट की इस घड़ी में पूरे देश को मोदी के नेतृत्व पर भरोसा है ।
वहीं, माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने भारत में कोविड-19 महामारी से लड़ने में लॉकडाउन तथा केंद्रित जांच के विस्तार जैसे ‘‘अग्र सक्रिय कदमों’’ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और उनकी सरकार की सराहना की है। अधिकारियों के अनुसार मोदी को लिखे पत्र में गेट्स ने कहा है कि वह इस बात से खुश हैं कि भारत सरकार कोविड-19 से लड़ने में अपनी असाधारण डिजिटल क्षमताओं का पूरा इस्तेमाल कर रही है और उसने कोरोना वायरस का पता लगाने, संपर्कों का पता लगाने तथा स्वास्थ्य सेवाओं से लोगों को जोड़ने के लिए ‘आरोग्य सेतु’ डिजिटल ऐप शुरू किया है। गेट्स ने पत्र में लिखा, ‘‘हम भारत में कोविड-19 के संक्रमण की दर को रोकने के लिए आपके नेतृत्व और आपके तथा आपकी सरकार द्वारा उठाए गए अग्र-सक्रिय कदमों की सराहना करते हैं।’’