अभिनंदन के भारत पहुंचने पर क्या बोले वायुसेना के एयर वाइस मार्शल रवि कपूर, कुछ ऐसा था उनका रिएक्शन

By रामदीप मिश्रा | Published: March 1, 2019 10:15 PM2019-03-01T22:15:27+5:302019-03-02T05:35:24+5:30

रवि कपूर ने कहा कि कहा है कि भारतीय वायु सेना के स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के तहत अभिनंदन को पाकिस्तान ने भारत को सौंप दिया है। अब उन्हें विस्तृत चिकित्सा जांच के लिए ले जाया जाएगा। भारतीय वायुसेना उसे वापस पाकर खुश है।

IAF is happy to have Abhinandan Varthaman back says Air Vice Marshal RGK Kapoor | अभिनंदन के भारत पहुंचने पर क्या बोले वायुसेना के एयर वाइस मार्शल रवि कपूर, कुछ ऐसा था उनका रिएक्शन

अभिनंदन के भारत पहुंचने पर क्या बोले वायुसेना के एयर वाइस मार्शल रवि कपूर, कुछ ऐसा था उनका रिएक्शन

दो दिन से जिस घड़ी का पूरा भारत इंतजार कर रहा था अब वह खत्म हो गई है। दरअसल, शुक्रवार देर शाम पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन को भारत को सौंप दिया। इसके बाद अटारी-वाघा  पर एयर वाइस मार्शल रवि कपूर ने मीडिया को संबोधित किया। हालांकि उन्होंने इस दौरान कोई ज्यादा जानकारी नहीं दी।

रवि कपूर ने कहा कि कहा है कि भारतीय वायु सेना के स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के तहत अभिनंदन को पाकिस्तान ने भारत को सौंप दिया है। अब उन्हें विस्तृत चिकित्सा जांच के लिए ले जाया जाएगा। भारतीय वायुसेना उसे वापस पाकर खुश है।

इसके तुरंत बाद विंग कमांडर अभिनंदन के पाकिस्तान से लौटने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि आपकी गरिमा, शौर्य और वीरता ने हम सभी को गौरवान्वित किया। आपका स्वागत है और बहुत सारा प्यार। वहीं, अभिनंदन के वापस आने पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि प्रिय विंग कमांडर अभिनंदन, पूरे देश को आपके साहस और पराक्रम पर गर्व है। वापस आने पर भारत आपके लिए खुश है।

इससे पहले शुक्रवार को पूरा देश पल-पल अभिनंदन का इंतजार करता रहा। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने जानबूझकर देरी की है। वहीं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बीते दिन गुरुवार को कहा था कि पाकिस्तान अभिनंदन को शुक्रवार दोपहर में भारत को सौंप देगा। 

इधर, शुक्रवार को पहले इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन अटारी-वाघा बॉर्डर पहुंचे थे। एयर वाइस मार्शल एजीके कपूर और प्रभाकरण वाघा बॉर्डर के अभिनंदन के स्वागत के लिए पहुंचे। एयर वाइस मार्शल एजीके कपूर के अलावा विंग कमांडर अभिनंदन के स्वागत करने के लिए इंडियन एयरफोर्स के वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे थे। पाकिस्तान की ओर से शाम चार बजकर 26 मिनट का वक्त दिया गया था। लेकिन, उसमें देरी हो गई। भारत की ओर से बॉर्डर पर जश्न का मौहाल था। 

 

Web Title: IAF is happy to have Abhinandan Varthaman back says Air Vice Marshal RGK Kapoor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे