‘टांग पर टांग रख चीर दूंगी, जुबान खींच लूंगी’, महिला कांग्रेस नेता का टी राजा को धमकी वाला वीडियो हुआ वायरल
By आजाद खान | Published: August 27, 2022 03:25 PM2022-08-27T15:25:48+5:302022-08-27T15:25:48+5:30
बीजेपी के निलंबित विधायक टी राजा सिंह के खिलाफ बयान देते हुए कांग्रेस महिला नेता ने कहा, "तुम दिखोगे तो ऐसा हश्र करुंगी कि तुम्हारे घरवाले खुद तुम्हें नहीं पहचानेंगे। मैं उन सभी को धन्यवाद देती हूं जिन्होंने राजा सिंह की गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन किया था।"

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया
हैदराबाद: बीजेपी के निलंबित विधायक टी राजा सिंह के खिलाफ विवादित बयान देने वाली कांग्रेस महिला नेता का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला नेता बीजेपी के निलंबित विधायक को धमकाते और उनकी जुबान खिंच लेने की बात करते हुए नजर आ रही है।
टी राजा सिंह को लेकर कांग्रेस महिला नेता को यह भी कहते हुए सुना गया है कि तुम्हारी वह हालत करेंगी कि तुम्हारे घर वाले भी तुम्हें नहीं पहचानेगे। आपको बता दें कि इससे पहले टी राजा द्वारा दी गई विवादित टिप्पणी को लेकर निलंबित विधायक को गिरफ्तार किया गया था और बाद में उसे छोड़ भी दिया गया था। इसके बाद से यह विवाद शुरू हुआ है।
कांग्रेस महिला नेता ने क्या धमकी दी है
मामले में कांग्रेस महिला नेता आयशा फरहीन ने टी राजा को धमकी देते हुए निलंबित विधायक के बार में विवादित टिप्पणी की है। उन्होंने कहा है, "मैं आयशा फरहीन ओपन चैलेंज करती हूं। तेरी टांग पर टांग रखकर चीर दूंगी। तुम्हारी जुबान खींच लूंगी। तुमने (टी राजा) हमारा दिमाग खराब कर दिया है।"
आयशा फरहीन को वीडियो में आगे कहते हुए सुना गया है कि "तुम दिखोगे तो ऐसा हश्र करुंगी कि तुम्हारे घरवाले खुद तुम्हें नहीं पहचानेंगे। मैं उन सभी को धन्यवाद देती हूं जिन्होंने राजा सिंह की गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन किया था।"
क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि निलंबित विधायक टी राजा ने इस्लाम के पैगंबर मुहम्मद (Prophet Muhammad) को लेकर कथित अपमानजनक टिप्पणी की थी। इस घटना के बाद काफी विरोध हुआ था जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था और उस पर कई धाराओं में केस दर्ज हुआ था।
इसके कुछ घंटे बाद उसे कोर्ट से जमानत मिल गई थी जिसे लेकर लोगों ने फिर से विरोध-प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था। ऐसे में पुलिस ने उसे फिर से गिरफ्तार कर जेल में भेज दिया है।