Snake Venom Case: एल्विश यादव ने बीजेपी सांसद पर मुकदमा करने की धमकी दी, कहा- मैं मेनका गांधी को नहीं छोडूंगा

By रुस्तम राणा | Published: November 5, 2023 04:26 PM2023-11-05T16:26:33+5:302023-11-05T16:29:02+5:30

एल्विश यादव ने कहा, “मुझ पर मेनका गांधी जी ने आरोप लगाया था और उन्होंने मुझे सांप सप्लायर का मुखिया कहा था। मैं उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करूंगा।'

‘I will not spare Maneka Gandhi’ Elvish Yadav threatens to sue BJP MP over snake venom case | Snake Venom Case: एल्विश यादव ने बीजेपी सांसद पर मुकदमा करने की धमकी दी, कहा- मैं मेनका गांधी को नहीं छोडूंगा

Snake Venom Case: एल्विश यादव ने बीजेपी सांसद पर मुकदमा करने की धमकी दी, कहा- मैं मेनका गांधी को नहीं छोडूंगा

Highlightsमेनका गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने की धमकी दी कहा, मुझ पर मेनका गांधी जी ने आरोप लगाया है और मुझे सांप सप्लायर का मुखिया कहायूट्यूबर ने कहा, मैं उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करूंगा, नहीं छोड़ूंगा

Snake Venom Case: इस साल बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव ने कथित तौर पर उत्तर प्रदेश के नोएडा में सांप के जहर की आपूर्ति मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद भारतीय जनता पार्टी की सांसद और पशु अधिकार कार्यकर्ता मेनका गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने की धमकी दी। एक व्लॉग पोस्ट में एल्विश ने मेनका गांधी पर उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाया और तर्क दिया कि सच्चाई जल्द ही सामने आएगी।

उन्होंने हिंदी में कहा, “मुझ पर मेनका गांधी जी ने आरोप लगाया है और उन्होंने मुझे सांप सप्लायर का मुखिया कहा। मैं उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करूंगा।' मैं उसे नहीं छोड़ूंगा। अब मैं इन सभी चीजों में सक्रिय हूं।' पहले मैं सोचता था कि मैं अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहता, लेकिन अब मेरी छवि प्रभावित हो रही है।'' 

फेमस यूट्यूबर ने आगे कहा, “जो लोग देख रहे हैं कृपया इस आधार पर मेरा मूल्यांकन न करें। कृपया प्रतीक्षा करें। जब पुलिस जांच शुरू होगी तो मैं मुख्य वीडियो भी शेयर करूंगा। मैं तुम्हें सब कुछ दिखाऊंगा। मैं ये बात बहुत विश्वास के साथ कह रहा हूं। एक प्रेस बयान भी जारी किया जाएगा कि एल्विश यादव की इस मामले में कोई संलिप्तता नहीं थी। कृपया उसे देखें और साझा भी करें।'

यूट्यूब पर एक व्यक्तिगत वीडियो में, लोकप्रिय रियलिटी शो के वेब स्पिन-ऑफ के दूसरे सीज़न के विजेता ने कहा, "जब मैं उठा तो मैंने एफआईआर देखी जिसमें लिखा था कि मेनका गांधी का एनजीओ (पीपल फॉर एनिमल) था। जिन्होंने यह केस दायर किया है। वह महिला कह रही थी कि मैं अपने गले में सांप लेकर घूमता हूं। वह सब एक गाने की शूटिंग के लिए था और कुछ नहीं।"

उन्होंने आगे कहा,  "मैं इन सब में शामिल होकर अपना और अपने परिवार का नाम खराब नहीं करूंगा ये गैरकानूनी गतिविधियां हैं। अगर इस मामले में मेरी एक फीसदी भी संलिप्तता है तो मैं खुद को सरेंडर कर दूंगा, चाहे सजा 10 साल हो या 100 साल। सब जानते हैं कि मेरा स्तर इतना नीचे नहीं गिरा है कि मैं इस तरह के काम करूंगा।"

Web Title: ‘I will not spare Maneka Gandhi’ Elvish Yadav threatens to sue BJP MP over snake venom case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे