भाजपा का समर्थन नहीं करने पर मुझे तिहाड़ जेल भेजा गया: शिवकुमार

By भाषा | Updated: December 6, 2021 22:11 IST2021-12-06T22:11:06+5:302021-12-06T22:11:06+5:30

I was sent to Tihar Jail for not supporting BJP: Shivkumar | भाजपा का समर्थन नहीं करने पर मुझे तिहाड़ जेल भेजा गया: शिवकुमार

भाजपा का समर्थन नहीं करने पर मुझे तिहाड़ जेल भेजा गया: शिवकुमार

बेलगावी (कर्नाटक), छह दिसंबर कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने सोमवार को दावा किया कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का समर्थन नहीं किया और वह उसके साथ नहीं गए, इसलिए उन्हें तिहाड़ जेल में बंद किया गया था। उन्होंने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार देश में सबसे ज्यादा भ्रष्ट है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और मंत्री के एस ईश्वरप्पा ने सवाल उठाया था कि शिवकुमार को तिहाड़ जेल क्यों भेजा गया था। इसके जवाब में कांग्रेस नेता ने कहा, “मैं तिहाड़ जेल इसलिए गया था,क्योंकि आपने (भाजपा) मुझे भेजा था। आपने (भाजपा) मुझे भेजा, क्योंकि मैंने आपका समर्थन नहीं किया, मैं आपके साथ नहीं आया।”

यह पूछे जाने पर कि क्या वह जेल जाने से बचने के लिए भाजपा में शामिल हो जाते, शिवकुमार ने कहा, “हर कोई जानता है। सब दर्ज है …।”

प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन के एक मामले में तीन सितंबर 2019 को शिवकुमार को गिरफ्तार किया था और उन्हें तिहाड़ जेल में रखा गया था। दिल्ली उच्च न्यायालय से जमानत मिलने के बाद उन्हें 23 अक्टूबर को रिहा किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: I was sent to Tihar Jail for not supporting BJP: Shivkumar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे