पार्टी के दिग्गज नेता ने कहा, राहुल गांधी 'भारत जोड़ो यात्रा' को रोकें और गुजरात और हिमाचल चुनाव में प्रचार करें

By रुस्तम राणा | Updated: October 17, 2022 15:59 IST2022-10-17T15:56:18+5:302022-10-17T15:59:33+5:30

गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं चाहता हूं कि राहुल गांधी भारत जोड़ी यात्रा को रोकें और हिमाचल प्रदेश और गुजरात में जाकर जनता को जगाएं ताकि वे उस पार्टी को वोट दें जो बीजेपी को हरा सकती है।

I Want Rahul Gandhi to stop Bharat Jodo Yatra says Congress MP Francisco Sardinha | पार्टी के दिग्गज नेता ने कहा, राहुल गांधी 'भारत जोड़ो यात्रा' को रोकें और गुजरात और हिमाचल चुनाव में प्रचार करें

पार्टी के दिग्गज नेता ने कहा, राहुल गांधी 'भारत जोड़ो यात्रा' को रोकें और गुजरात और हिमाचल चुनाव में प्रचार करें

Highlightsगोवा के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं चाहता हूं कि राहुल गांधी भारत जोड़ी यात्रा को रोकेंबोले- राहुल गांधी हिमाचल प्रदेश-गुजरात में जाकर जनता को जगाएं ताकि वे कांग्रेस को वोट देंउन्होंने कहा- एकमात्र पार्टी जो भाजपा का विरोध कर सकती है, वह है कांग्रेस

गोवा: कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता और सांसद फ्रांसिस्को सरदिन्हा ने राहुल गांधी को 'भारत जोड़ो यात्रा' को रोकने के लिए कहा है और गुजरात-हिमाचल विधानसभा चुनाव में पार्टी का प्रचार करने के लिए आग्रह किया है। फ्रांसिस्को सरदिन्हा ने कहा कि राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा रोकनी चाहिए और गुजरात व हिमाचल प्रदेश जाकर पार्टी के लिए प्रचार करना चाहिए जहां चुनाव हैं।  

गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं चाहता हूं कि राहुल गांधी भारत जोड़ी यात्रा को रोकें और हिमाचल प्रदेश और गुजरात में जाकर जनता को जगाएं ताकि वे उस पार्टी को वोट दें जो बीजेपी को हरा सकती है। एकमात्र पार्टी जो भाजपा का विरोध कर सकती है, वह है कांग्रेस। 

आपको बता दें कि चुनाव आयोग द्वारा हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव की तारीख ऐलान हो चुका है। पहाड़ी राज्य में एक चरण में वोटिंग 12 नवंबर को होगी, जबकि 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे। जबकि गुजरात में इसके बाद चुनाव होंगे।

वहीं राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा को लेकर व्यस्त हैं। यात्रा के 40 दिन बीत गए हैं वह कर्नाटक के बेल्लारी में हैं। यह यात्रा कन्याकुमारी शुरू हुई थी जो कश्मीर जाकर समाप्त होगी। सभी पार्टियां गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव में जुट गई हैं। हालांकि कांग्रेस नेता अपनी यात्रा पर फोकस कर रहे हैं। 

Web Title: I Want Rahul Gandhi to stop Bharat Jodo Yatra says Congress MP Francisco Sardinha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे