मध्य प्रदेशः सीएम कमलनाथ के ओएसडी के आवास समेत 50 ठिकानों पर आयकर के छापे, बड़ी रकम बरामद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 7, 2019 09:37 AM2019-04-07T09:37:18+5:302019-04-07T09:39:33+5:30

आयकर विभाग की दिल्ली से आयी टीम ने कक्कड़ के विजय नगर स्थित आवास और अन्य 50 परिसरों पर छापे मारे। आयकर अधिकारियों की 300 लोगों की टीम ने बड़ी रकम बरामद की है।

I-T searches are underway at 50 locations including Indore, Bhopal, Goa and Delhi | मध्य प्रदेशः सीएम कमलनाथ के ओएसडी के आवास समेत 50 ठिकानों पर आयकर के छापे, बड़ी रकम बरामद

मध्य प्रदेशः सीएम कमलनाथ के ओएसडी के आवास समेत 50 ठिकानों पर आयकर के छापे, बड़ी रकम बरामद

Highlightsआयकर के छापे ओएसडी के अलावा रतन पुरी, अमीरा ग्रुप और मोजर बेयर पर मारे जा रहे हैं। 300 अधिकारियों की टीम भोपाल, गोवा, इंदौर और दिल्ली में छापेमारी कर रही है।

आयकर विभाग की दिल्ली टीम ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के ओएसडी (ऑफिसर ऑन स्पेशन ड्यूटी)  के घर पर छापेमारी की है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक छापेमारी रविवार सुबह तीन बजे शुरू हुई और अभी भी जारी है। सीएम के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ इंदौर के विजयनगर में रहते हैं। आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग की दिल्ली से आयी टीम ने कक्कड़ के इंदौर के विजय नगर स्थित आवास और उनसे संबंधित कुछ अन्य परिसरों पर छापे मारे।

आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक ये छापे ओएसडी के अलावा रतन पुरी, अमीरा ग्रुप और मोजर बेयर पर मारे जा रहे हैं। करीब 300 अधिकारियों की टीम भोपाल, गोवा, इंदौर और दिल्ली में छापेमारी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक प्रतीक जोशी के आवास से बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की गई है।


सूत्रों ने बताया कि आयकर के छापों के दौरान जब्त दस्तावेजों की विस्तृत जांच की जा रही है। कक्कड़ राज्य पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी हैं। उन्हें गत दिसंबर में राज्य में कांग्रेस सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ का ओएसडी नियुक्त किया गया था।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं रतलाम के निवर्तमान सांसद कांतिलाल भूरिया जब केंद्र की पूर्ववर्ती संप्रग सरकार में मंत्री थे, तब कक्कड़ उनके भी ओएसडी रहे थे। कक्कड़ का परिवार हॉस्पिटैलिटी समेत विभिन्न क्षेत्रों के कारोबार से जुड़ा है।

समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा और एएनआई से इनपुट्स लेकर 

Web Title: I-T searches are underway at 50 locations including Indore, Bhopal, Goa and Delhi



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Madhya Pradesh Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/madhya-pradesh.