"मेरा इरादा कभी किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था", तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी ने मिमिक्री विवाद में घिरने पर कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: December 20, 2023 01:10 PM2023-12-20T13:10:47+5:302023-12-20T16:15:38+5:30

तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी ने राज्यसभा के उपसभापति जगदीप धनखड़ का कथिततौर से मजाक उड़ाने का मामले में कहा है कि उनका इरादा किसी की गरिमा को ठेस पहुंचाने का नहीं था।

"I never intended to hurt anyone", Trinamool MP Kalyan Banerjee says after being embroiled in mimicry controversy | "मेरा इरादा कभी किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था", तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी ने मिमिक्री विवाद में घिरने पर कहा

फाइल फोटो

Highlightsतृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी ने जगदीप धनखड़ के उपहास वाले विवाद पर दी सफाई कल्याण बनर्जी ने कहा कि उनका इरादा किसी की भावना को ठेस पहुंचाने का नहीं थावहीं उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि भला कोई सांसद कैसे इस हद तक जा सकता है, यह शर्मनाक है

नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र में लोकसभा और राज्यसभा से 1411 सांसदों के निलंबन के बाद धरना-प्रदर्शन के दौरान तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा कथिततौर पर राज्यसभा के उपसभापति जगदीप धनखड़ की नकल उतारने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है।

इस विवाद में सत्ताधारी भाजपा सांसद कल्याण बनर्जी पर हमलावर है, वहीं दूसरी ओर विवाद पर खुद कल्याण बनर्जी ने कहा है कि उनका इरादा किसी की गरिमा को ठेस पहुंचाने का नहीं था। हालांकि तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इस पूरे प्रकरण में खुद राज्यसभा के उपसभापति जगदीप धनखड़ ने निराशा व्यक्त की है और कल्याण बनर्जी के व्यवहार को हास्यास्पद और शर्मनाक बताया। उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि भला कोई सांसद कैसे इस हद तक जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने अपने पद के हुए अपमान के प्रति नाराजगी व्यक्त की।

इस बीच बीते मंगलवार को दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी थाने में कल्याण बनर्जी के इस कृत्य के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई है। विवाद को बढञता हुआ देख अब खुद सांसद कल्याण बनर्जी मीडिया के सामने आये और अपना नजरिया पेश किया।

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कल्याण बनर्जी ने कहा कि, ''मेरा इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था। क्या वह सच में राज्यसभा में ऐसा व्यवहार करते हैं? 2014-2019 के बीच लोकसभा में प्रधानमंत्री द्वारा भी कई लोगों की मिमिक्री की गई है।''

मालूम हो कि जगदीप धनखड़ ने कल संसद परिसर में कुछ माननीय सांसदों के शर्मनाक व्यवहार पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वह बीस साल से इस तरह का अपमान झेल रहे हैं, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि संसद में भारत के उपराष्ट्रपति के साथ ऐसा हुआ।

इसके साथ उन्होंने यह भी कहा, "मैंने प्रधानमंत्री से कहा कि कुछ लोगों की हरकतें मुझे अपना कर्तव्य निभाने और हमारे संविधान के सिद्धांतों पर टिके रहने से नहीं रोकेंगी। मैं उन मूल्यों के लिए पूरे दिल से प्रतिबद्ध हूं। कोई भी अपमान मुझे अपने रास्ते से नहीं भटका सकता है।"

Web Title: "I never intended to hurt anyone", Trinamool MP Kalyan Banerjee says after being embroiled in mimicry controversy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे