'मैं जानता था पायलट निकम्मा है...', राजस्थान CM अशोक गहलोत ने साधा निशाना

By स्वाति सिंह | Updated: July 20, 2020 15:43 IST2020-07-20T15:16:55+5:302020-07-20T15:43:41+5:30

'I knew the pilot was useless ...', CM Ashok Gehlot targeted Sachin Pilot | 'मैं जानता था पायलट निकम्मा है...', राजस्थान CM अशोक गहलोत ने साधा निशाना

अशोक गहलोत ने कहा, 'वह (सचिन पायलट) बीजेपी के समर्थन से पिछले 6 महीनों से साजिश रच रहे थे।

Highlightsअशोक गहलोत ने एक बार सचिन पायलट पर निशाना साधा है। सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि हम जानते थे कि वो (सचिन पायलट) निकम्मे थे

जयपुरराजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार सचिन पायलट पर निशाना साधा है। सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि हम जानते थे कि वो (सचिन पायलट) निकम्मे थे, नकारा थे लेकिन मैं यहां बैंगन बेचने नहीं आया हूं, मुख्यमंत्री बनकर आया हूं। हम नहीं चाहते हैं कि उनके खिलाफ कोई कुछ बोले, सभी ने उनको सम्मान दिया है।

उन्होंने कहा, 'वह (सचिन पायलट) बीजेपी के समर्थन से पिछले 6 महीनों से साजिश रच रहे थे। किसी ने भी मुझ पर विश्वास नहीं किया जब मैं कहता था कि सरकार को गिराने की साजिश चल रही है। किसी को नहीं पता था कि इस तरह के निर्दोष चेहरे वाला व्यक्ति ऐसा काम करेगा। मैं यहां सब्जी बेचने के लिए नहीं हूं, मैं सीएम हूं'।

सीएम अशोक गहलोत ने, 'हमारे विधायक बिना किसी प्रतिबंध के रह रहे हैं लेकिन उन्होंने अपने (विधायकों) बंदी बना रखे हैं। वे हमें फोन कर रहे हैं और फोन पर रो रहे हैं और अपने अध्यादेश की व्याख्या कर रहे हैं। उनके निजी मोबाइल फोन छीन लिए गए हैं। उनमें से कुछ हमसे जुड़ना चाहते हैं'।

Web Title: 'I knew the pilot was useless ...', CM Ashok Gehlot targeted Sachin Pilot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे