'मुझे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में बंगाल में कुछ अच्छा होगा', केंद्रीय गृहमंत्री से मुलाकात के बाद बोले BJP प्रदेश अध्यक्ष सुकांता मजूमदार

By रुस्तम राणा | Published: July 14, 2023 07:29 PM2023-07-14T19:29:29+5:302023-07-14T20:42:05+5:30

इस मुलाकात के बाद मजूमदार ने मीडिया को बताया कहा, मैंने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर उन्हें बंगाल की स्थिति के बारे में बताया।

'I hope something good will happen in Bengal in coming days', said BJP state president Sukanta Majumdar after meeting Union Home Minister | 'मुझे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में बंगाल में कुछ अच्छा होगा', केंद्रीय गृहमंत्री से मुलाकात के बाद बोले BJP प्रदेश अध्यक्ष सुकांता मजूमदार

'मुझे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में बंगाल में कुछ अच्छा होगा', केंद्रीय गृहमंत्री से मुलाकात के बाद बोले BJP प्रदेश अध्यक्ष सुकांता मजूमदार

Highlightsमजूमदार ने अमित शाह से मुलाकात कर उन्हें बंगाल की स्थिति के बारे में बतायाउन्होंने कहा- आने वाले दिनों में वे पश्चिम बंगाल जाएंगे, वहां सभा करेंगे और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगेभाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, मुझे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में बंगाल में कुछ अच्छा होगा

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष डॉ. सुकांत मजूमदार ने शुक्रवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पहुंचे, जहां उन्होंने अमित शाह से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद मजूमदार ने मीडिया को बताया कहा, मैंने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर उन्हें बंगाल की स्थिति के बारे में बताया। आने वाले दिनों में वे पश्चिम बंगाल जाएंगे, वहां सभा करेंगे और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में बंगाल में कुछ अच्छा होगा। 

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा को लेकर सुकांत को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली बुलाया था। सुकांत ने शुक्रवार दोपहर दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री के आवास पर शाह से मुलाकात की। इस बैठक में सुकांत ने अमित शाह को रिपोर्ट सौंपी। रिपोर्ट में मुख्य रूप से पंचायत चुनाव परिणामों और बंगाल में चुनाव चरण के दौरान हिंसा और अशांति के संदर्भ में भाजपा की मार्कशीट का उल्लेख किया गया है। बता दें कि बंगाल बीजेपी ने पंचायत चुनाव के दिन हिंसा का आरोप लगाया था। अमित शाह ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकान्त को भी फोन कर हालात की जानकारी ली।

शाह ने बांग्ला में एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में यह खूनी आतंकी हमला भी बीजेपी को पंचायत चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने से नहीं रोक सका। भाजपा ने पिछले चुनाव की तुलना में अपनी सीटों की संख्या लगभग दोगुनी कर ली है, जिससे साबित होता है कि लोगों का हम पर विश्वास बढ़ा है। 

उन्होंने आगे कहा,  यह पानी की तरह साफ है कि लोगों का स्नेह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा के साथ है और वे निश्चित रूप से लोकसभा और विधानसभा चुनावों में भाजपा को ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। पश्चिम बंगाल की जनता को मेरा हार्दिक आभार और बहुत-बहुत बधाई। सुकांत, सुभेंदु अधिकारी और सभी पदाधिकारी जो विपरीत परिस्थितियों में भी पार्टी के साथ डटे रहे।

 

Web Title: 'I hope something good will happen in Bengal in coming days', said BJP state president Sukanta Majumdar after meeting Union Home Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे