मुख्यमंत्री के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का मेरे खिलाफ झूठा आरोप लगाया गया है: राजा

By भाषा | Updated: March 31, 2021 20:58 IST2021-03-31T20:58:55+5:302021-03-31T20:58:55+5:30

I have been falsely accused of making derogatory remarks against the Chief Minister: Raja | मुख्यमंत्री के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का मेरे खिलाफ झूठा आरोप लगाया गया है: राजा

मुख्यमंत्री के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का मेरे खिलाफ झूठा आरोप लगाया गया है: राजा

चेन्नई, 31 मार्च द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के नेता ए राजा ने मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी के जन्म पर विवादित टिप्पणी को लेकर दिये गये चुनाव आयोग के नोटिस का बुधवार को जवाब दिया। उन्होंने कहा कि उन पर अपमानजनक टिप्पणी करने का ‘झूठा आरोप’ लगाया गया है।

पूर्व केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री ने अपने ‘अंतरिम स्पष्टीकरण’ में कहा कि उन्होंने कुछ भी ‘अभद्र’ नहीं बोला था या ऐसा कुछ नहीं कहा था कि जिससे महिलाओं और मातृत्व की गरिमा को ठेस पहुंचे।

उन्होंने कहा कि उनका भाषण आदर्श आचार संहिता या किसी अन्य कानून का उल्लंघन नहीं है।

राजा ने दावा किया कि उन्होंने अपनी पार्टी के प्रमुख एम के स्टालिन और पलानीस्वामी के राजनीतिक उद्भव का पता लगाने के लिए ‘उपमा’ का इस्तेमाल किया था और तमिल भाषणकला में इस तरह की तुलना स्वीकार्य है।

उन्होंने पलानीस्वामी के आरोपों का खंडन करते हुए कहा, ‘‘अगर समिति द्वारा पूर्ण बयान पर विचार किया गया तो मुझे उम्मीद है कि अपमानजनक टिप्पणी करने संबंधी मेरे ऊपर लगाये गये आरोप खारिज हो जायेगे।’’

उन्होंने कहा कि अन्नाद्रमुक द्वारा उनके खिलाफ चुनाव आयोग में की गई शिकायत की प्रति उन्हें नहीं दी गई है और इसलिए उन्हें यह नहीं पता है कि उनके खिलाफ किस तरह के आरोप लगाये गये है।

राजा ने चुनाव आयोग से उन्हें शिकायत की प्रति उपलब्ध कराने का आग्रह किया।

नोटिस का हवाला देते हुए, उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है और उन्होंने कहा, ‘‘विस्तृत और निष्पक्ष जांच से सच्चाई सामने आएगी और साबित होगा कि मुझ पर अपमानजनक टिप्पणी करने का झूठा आरोप लगाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: I have been falsely accused of making derogatory remarks against the Chief Minister: Raja

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे