"ईडी की छापेमारी के बाद भाजपा मुझे लोकसभा टिकट का ऑफर दे रही थी", झारखंड कांग्रेस की विधायक अंबा प्रसाद ने आरोप लगाया

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 13, 2024 08:46 AM2024-03-13T08:46:28+5:302024-03-13T08:56:36+5:30

कांग्रेस की विधायक अंबा प्रसाद ने ईडी द्वारा अपने परिसरों पर की गई छापेमारी के बाद आरोप लगाया कि भाजपा ने उन्हें हजारीबाग सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट का ऑफर कर रही थी।

"I got Lok Sabha ticket offer from BJP after ED raids", alleged Jharkhand Congress MLA Amba Prasad | "ईडी की छापेमारी के बाद भाजपा मुझे लोकसभा टिकट का ऑफर दे रही थी", झारखंड कांग्रेस की विधायक अंबा प्रसाद ने आरोप लगाया

फाइल फोटो

Highlightsकांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि ईडी की छापेमारी के बाद भाजपा पर लगाया गंभीर आरोपउन्होंने कहा कि छापेमारी के बाद भाजपा हजारीबाग सीट से चुनाव लड़ने का ऑफर दे रही थीअंबा प्रसाद हजारीबाग जिले के बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक हैं

रांची:झारखंड में कांग्रेस की विधायक अंबा प्रसाद ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा अपने परिसरों पर की गई छापेमारी के बाद ने मंगलवार को दावा किया कि भाजपा ने उन्हें हजारीबाग सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट देने की पेशकश की थी।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार हजारीबाग जिले के बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र से विधायक अंबा प्रसाद ने आगे कहा कि उन्होंने ईडी की छेपामारी के बाद भाजपा की ओर से मिले लोकसभा चुनाव के टिकट का प्रस्ताव नजरअंदाज कर दिया था।

विधायक प्रसाद ने कहा, "ईडी वाले सुबह-सुबह मेरे यहां आए और उसके कारण मुझे पूरे दिन यातनाएं झेलनी पड़ी। उन्होंने मुझे घंटों एक जगह खड़ा रखा। मुझे भाजपा से हजारीबाग लोकसभा टिकट की पेशकश की गई, जिसे मैंने नजरअंदाज कर दिया। लेकिन मुझ पर दबाव डाला गया।''

उन्होंने कहा, "आरएसएस की ओर से आने वाले कई लोगों ने मुझ पर चतरा से चुनाव लड़ने का दबाव भी डाला। मैंने उसे भी नजरअंदाज कर दिया। वे मुझे हज़ारीबाग में एक बहुत मजबूत उम्मीदवार के रूप में देखते हैं क्योंकि मैं लगातार बड़कागांव सीटें जीत रही हूं। मैं कांग्रेस से हूं, बीजेपी से नहीं। इसलिए मुझपर दबाव बनाया जा रहा था।"

मालूम हो कि इससे पहले मंगलवार को ईडी ने कथित जमीन और ट्रांसफर-पोस्टिंग घोटालों से जुड़े मामलों में कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद से जुड़े परिसरों पर छापेमारी की थी। अंबा प्रसाद की रांची स्थित आवास और हज़ारीबाग में उनसे जुड़े परिसरों पर छापेमारी की गई। एजेंसी सूत्रों के मुताबिक विधायक प्रसाद के परिसरों पर छापेमारी सुबह शुरू हुई और देर रात तक जारी रही।

यह छापेमारी केंद्रीय प्रवर्तन एजेंसी के रांची जोनल कार्यालय में कांग्रेस विधायक के खिलाफ 2023 में दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग की शिकायत के सिलसिले में की गई थी।

Web Title: "I got Lok Sabha ticket offer from BJP after ED raids", alleged Jharkhand Congress MLA Amba Prasad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे