मुझे कोरोना वायरस रोधी टीके की जरूरत नहीं है : अनिल विज

By भाषा | Published: March 1, 2021 09:44 PM2021-03-01T21:44:16+5:302021-03-01T21:44:16+5:30

I don't need an anti-Corona virus vaccine: Anil Vij | मुझे कोरोना वायरस रोधी टीके की जरूरत नहीं है : अनिल विज

मुझे कोरोना वायरस रोधी टीके की जरूरत नहीं है : अनिल विज

चंडीगढ़, मार्च हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सोमवार को कहा कि उन्हें कोरोना वायरस रोधी टीका लगवाने की फिलहाल जरूरत नहीं है क्योंकि उनके शरीर में ‘बहुत एंटीबडी’ है।

उनकी टिप्पणी कोविड-19 टीकाकरण अभियान का अगला चरण शुरू होने के बीच आयी है। इस अभियान में 60 साल से अधिक उम्र के लोगों और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोविड का टीका लगाया जाएगा।

विज ने ट्वीट किया, ‘‘ आज आम जनता के लिए कोरोना वैक्सीन शुरू होने जा रही है । सब को नि:संकोच लगवानी चाहिए ।’’

उन्होंने लिखा,‘‘ मैं तो नही लगवा पाऊंगा क्योंकि कोविड होने के बाद मेरी एंटीबाडी 300 बनी है जो बहुत ज्यादा है। शायद मैंने जो ट्रायल वैक्सीन लगवाई थी इसमें उसका भी योगदान हो । मुझे अभी वैक्सीन की जरूरत नही है ।’’

मंत्री ने पिछले साल नवंबर में स्वेच्छा से अंबाला के एक अस्पताल में भारत बायोटेक का टीका ‘कोवैक्सीन’ लगवाया था। उन्होंने कोवैक्सीन के तीसरे चरण के परीक्षण में पहला स्वयंसेवी बनने की पेशकश की थी।

मानव शरीर में दूसरी खुराक लगाने के 14 दिन बाद ही एंटीबडी विकसित होती है।

हालांकि टीका लगवाने के बाद विज पांच दिसंबर को कोरानेा वायरस संक्रमित हो गये थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

बाद में उन्होंने स्पष्ट किया था कि उन्होंने दो खुराक वाले कोवैक्सीन की बस पहली खुराक ली थी।

इस बीच विज ने सोमवार को कोविड-19 टीकाकरण के दूसरे चरण की शुरुआत की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: I don't need an anti-Corona virus vaccine: Anil Vij

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे