ओवैसी ने फड़नवीस के 'औरंगजेब की औलाद' वाली टिप्पणी पर कहा, "मैं नहीं जानता था कि आप इतने जानकार हैं"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: June 9, 2023 10:07 AM2023-06-09T10:07:50+5:302023-06-09T10:13:31+5:30

असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के उस बयान पर बेहद तीखी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें फड़नवीस ने कोल्हापुर में हुए सांप्रदायिक तनाव को लेकर 'औरंगजेब की औलाद' वाली विवादित टिप्पणी की थी।

"I didn't know you were so knowledgeable," Owaisi said on Fadnavis' 'Aurangjab ki aulad' remark | ओवैसी ने फड़नवीस के 'औरंगजेब की औलाद' वाली टिप्पणी पर कहा, "मैं नहीं जानता था कि आप इतने जानकार हैं"

ओवैसी ने फड़नवीस के 'औरंगजेब की औलाद' वाली टिप्पणी पर कहा, "मैं नहीं जानता था कि आप इतने जानकार हैं"

Highlightsअसदुद्दीन ओवैसी ने देवेंद्र फड़नवीस को 'औरंगजेब की औलाद' वाले बयान पर घेरा ओवैसी ने 'गोडसे' का नाम लेकर फड़नीस के 'औरंगजेब' वाले बयान पर किया पलटवार ओवैसी ने कहा कि देवेंद्र फड़नवीस इतने बड़े जानकार हैं, मैं नहीं जानता था

हैदराबाद: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के उस बयान पर बेहद तीखी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें फड़नवीस ने कोल्हापुर में हुए सांप्रदायिक तनाव को लेकर 'औरंगजेब की औलाद' वाली विवादित टिप्पणी की थी।

डिप्टी सीएम फड़नवीस के बयान को लेकर ओवैसी ने कहा, "महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने कहा, 'औरंगज़ेब के औलाद'। क्या आप सब कुछ जानते हैं? मैं नहीं जानता था कि आप (देवेंद्र फड़नवीस) इतने जानकार हैं।"

ओवैसी ने देवेंद्र फड़नवीस को इसलिए घेरा क्योंकिकोल्हापुर हिंसा के बाद बीते बुधवार को देवेंद्र फड़नीस ने नागपुर में पत्रकारों से बात करते हुए कथिततौर पर ओवैसी के खिलाफ परोक्ष टिप्पणी करते हुए कहा था, ''अचानक महाराष्ट्र के कुछ जिलों में औरंगजेब के बेटे पैदा हो गए हैं। वे औरंगजेब का दर्जा रखते हैं और उसका पोस्टर दिखाते हैं। इस वजह से आज वहां तनाव है। सवाल उठता हैं कि ये औरंगजेब के बेटे कहां से आए हैं? इसके पीछे कौन हैं? हम इसका पता लगाएंगे।"

कोल्हापुर में दो समुदायों के बीच उस वक्त विवाद पनपा, जब कुछ युवाओं द्वारा औरंगजेब और टीपू सुल्तान से संबंधित आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट वायरल किया गया और उसके बाद से कोल्हापुर में तनाव व्याप्त हो गया।इस मामले में एनसीपी नेता शरद पवार ने भी देवेंद्र फड़नीस की टिप्पणी पर हमला किया और कहा कि कोल्हापुर में औरंगजेब और टीपू सुल्तान से संबंधित कथित आपत्तिजनक पोस्ट के बाद उपजा तनाव समाज के लिए बेहद घातक है और सभी को इनसे बच कर रहना चाहिए। 

एनसीपी चीफ शरद पवार ने पुणे में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि कुछ लोगों ने समाज को खराब करने के लिए ऐसी स्थिति बनाई है। इस तरह की बातों पर वैमनस्य पैदा होना, समाज के लिए सही नहीं है। इसकी कीमत सीधे आम लोगों को चुकानी होगी। इसलिए मैं नहीं चाहता कि ऐसे मुद्दों पर किसी भी तरह की राजनीति होनी चाहिए। जब इसकी जांच की जाएगी, तब सच्चाई सबके सामने आ जाएगी।"

Web Title: "I didn't know you were so knowledgeable," Owaisi said on Fadnavis' 'Aurangjab ki aulad' remark

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे