मुझे एक अभिनेत्री के रूप में खुद को साबित करने का मौका नहीं मिला: दिव्या

By भाषा | Updated: November 20, 2021 15:50 IST2021-11-20T15:50:05+5:302021-11-20T15:50:05+5:30

I didn't get a chance to prove myself as an actress: Divya | मुझे एक अभिनेत्री के रूप में खुद को साबित करने का मौका नहीं मिला: दिव्या

मुझे एक अभिनेत्री के रूप में खुद को साबित करने का मौका नहीं मिला: दिव्या

मुंबई, 20 नवंबर अभिनेत्री-फिल्म निर्माता दिव्या खोसला कुमार का कहना है कि उन्हें एक अभिनेत्री के रूप में खुद को साबित करने का मौका नहीं मिला।

उन्होंने कहा कि वह ‘‘रचनात्मक रूप से असंतुष्ट’’ महसूस करती हैं क्योंकि उन्हें एक ‘ऑन-स्क्रीन’ कलाकार के रूप में अपनी पूरी क्षमता का पता लगाना बाकी है।

दिव्या ने 2004 में फिल्म ‘‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो’’ में एक अभिनेत्री के रूप में अपनी शुरुआत की थी। हालांकि उन्होंने इसके बाद किसी अन्य फिल्म में अभिनय नहीं किया, लेकिन उन्होंने एक दशक बाद ‘‘यारियां’’ के जरिये एक निर्देशक के रूप में शुरुआत की।

उन्होंने ‘‘सनम रे’’ का भी निर्देशन किया जिसमें पुलकित सम्राट और यामी गौतम ने अभिनय किया था। वह ‘‘सत्यमेव जयते 2’’ के जरिये एक अभिनेत्री के रूप में एक बार फिर पर्दे पर लौटने के लिए तैयार हैं।

दिव्या ने ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि वह अभिनय के क्षेत्र में वापसी की तलाश में थी, लेकिन सही परियोजना के लिए संघर्ष कर रही थी। उन्होंने कहा, ‘‘मैं 'सनम रे' के बाद अभिनय में वापस आना चाह रही थी। चीजें मेरे पास आसानी से नहीं आई। मैंने कोशिश की लेकिन कुछ नहीं हो रहा था ... ज्यादातर महिला प्रधान फिल्में मेरे रास्ते में आ रही थीं, जिन्हें मैं नहीं करना चाहती थी। मुझे वास्तव में एक अभिनेत्री के रूप में खुद को साबित करने का मौका नहीं मिला।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने सोचा कि दर्शक मुझे सिनेमाघरों में देखने क्यों आएंगे? मुझे पहले खुद को एक अभिनेत्री के रूप में स्थापित करने की आवश्यकता है।’’

दिव्या (34) ने कहा, ‘‘मैंने अपनी पहली फिल्म 17 साल की उम्र में की थी। मुझे तब कुछ भी नहीं पता था। लेकिन इन वर्षों में, मैंने दो बड़ी फिल्मों और संगीत वीडियो का निर्देशन किया और सेट पर बहुत कुछ सीखा। इससे आपको बहुत आत्मविश्वास भी मिलता है। मैं इन वर्षों में बहुत बड़ी हो गयी हूं लेकिन मैं अभी भी रचनात्मक रूप से असंतुष्ट महसूस करती हूं। यह मुझे शांत नहीं बैठने देता है।’’

दिव्या को ‘‘सत्यमेव जयते 2’’ में एक मजबूत भूमिका निभाने का अवसर मिला, जिसमें अभिनेता जॉन अब्राहम भी हैं।

उन्होंने कहा कि वह फिर से कैमरे के पीछे जाने से पहले अपने अभिनय करियर पर ध्यान देना चाहेगी। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे निर्देशन पर पूर्ण विराम लगाना पड़ा। इसके अलावा, मैं वास्तव में निर्देशन करना चाहूंगी लेकिन अभी मैं पूरी तरह से अभिनय पर ध्यान केंद्रित कर रही हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: I didn't get a chance to prove myself as an actress: Divya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे