शैली की जगह अच्छी पटकथा के चयन में यकीन रखता हूं: मलयालम अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन

By भाषा | Updated: August 8, 2021 18:20 IST2021-08-08T18:20:28+5:302021-08-08T18:20:28+5:30

I believe in choosing good script over genre: Malayalam actor Prithviraj Sukumaran | शैली की जगह अच्छी पटकथा के चयन में यकीन रखता हूं: मलयालम अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन

शैली की जगह अच्छी पटकथा के चयन में यकीन रखता हूं: मलयालम अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन

नयी दिल्ली, आठ अगस्त मलयालम अभिनेता-निर्माता पृथ्वीराज सुकुमारन ने कहा है कि ‘कोल्ड केस’ की रिलीज के बाद एक और थ्रिलर फिल्म ‘कुरूथी’ महज एक संयोग है और वह फिल्मों की शैली की तुलना में अच्छी पटकथा चुनने में यकीन रखते हैं।

पीटीआई-भाषा के साथ एक जूम कॉल साक्षात्कार में अभिनेता (38) ने यह स्वीकार किया कि हाल में कई थ्रिलर फ़िल्में रिलीज हुई हैं। उन्होंने इसे कोविड-19 महामारी का ‘गौण उत्पाद’ करार दिया है। ‘कुरूथी’ का निर्देशन मनु वारियर ने किया है जिसकी पटकथा अनीश पाल्या ने लिखी है।

सुकुमारन ने कहा, ‘‘ मैं शैली नहीं चुनता हूं, मैं विषय और पटकथा चुनता हूं।’’ ‘कुरूथी’ का मतलब ‘अनुष्ठान वध’ होता है। फिल्म में एक ऐसी कहानी को दिखाया गया है जिसमें मानवीय संबंध घृणा और पूर्वाग्रहों से बचने के लिए सीमाओं को पार करते हुए संघर्ष करता है।

अभिनेता ने कहा कि ‘कुरूथी’ एक ऐसे मुद्दे को छूती है, जो मौजूदा समय में प्रासंगिक है। इसकी कहानी का रूप यह विश्वास करा सकती है कि यह एक सामाजिक-राजनीतिक थ्रिलर है। लेकिन उन्हें उम्मीद है कि दर्शकों को यह फिल्म थ्रिलर (रोमांच) से भी आगे ले जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: I believe in choosing good script over genre: Malayalam actor Prithviraj Sukumaran

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे