आक्सीजन टैंक में लीकेज से मरीजों की मौत पर बेहद व्यथित हूं : राष्ट्रपति

By भाषा | Published: April 21, 2021 07:05 PM2021-04-21T19:05:10+5:302021-04-21T19:05:10+5:30

I am very distressed over the death of patients due to leakage in oxygen tank: President | आक्सीजन टैंक में लीकेज से मरीजों की मौत पर बेहद व्यथित हूं : राष्ट्रपति

आक्सीजन टैंक में लीकेज से मरीजों की मौत पर बेहद व्यथित हूं : राष्ट्रपति

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को कहा कि वह महाराष्ट्र के नासिक में कोविड-19 रोगियों के एक अस्पताल में ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित होने से मरीजों की मौत की घटना से बेहद व्यथित हैं ।

अधिकारियों ने बताया कि जाकिर हुसैन निगम अस्पताल में ऑक्सीजन आपूर्ति टैंक में लीकेज के बाद ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित होने से 22 लोगों की मृत्यु हो गयी। ये रोगी वेंटिलेटर और ऑक्सीजन पर थे।

राष्ट्रपति कोविंद ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ नासिक, महाराष्ट्र में अस्पताल के ऑक्सीजन टैंक में गैस लीक होने के कारण मरीजों की मृत्यु होने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना से बेहद व्यथित हूँ।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं। मैं सभी अन्य मरीज़ों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: I am very distressed over the death of patients due to leakage in oxygen tank: President

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे