मैं जिंदगी में पहली बार हिल गया हूं : मुकेश खन्ना ने बहन के निधन के बाद कहा

By भाषा | Updated: May 13, 2021 12:30 IST2021-05-13T12:30:14+5:302021-05-13T12:30:14+5:30

I am shaken for the first time in my life: Mukesh Khanna says after sister's demise | मैं जिंदगी में पहली बार हिल गया हूं : मुकेश खन्ना ने बहन के निधन के बाद कहा

मैं जिंदगी में पहली बार हिल गया हूं : मुकेश खन्ना ने बहन के निधन के बाद कहा

नयी दिल्ली, 13 मई अनुभवी अभिनेता मुकेश खन्ना ने कहा कि उनकी बड़ी बहन कमल कपूर का फेफड़े के संक्रमण के कारण निधन हो गया।

अभिनेता (62) ने बुधवार को फेसबुक पर एक पोस्ट में इस खबर को साझा किया। इससे एक दिन पहले उन्होंने अपने निधन की फर्जी खबरों का खंडन किया था।

खन्ना ने कहा कि उनकी बहन हाल ही में कोरोना वायरस से ठीक हुई थी लेकिन फेफड़ों में दिक्कत से जूझ रही थीं।

खन्ना ने अपनी बहन की तस्वीरें पोस्ट करने के साथ लिखा, ‘‘मैं कल घंटों तक मेरी मौत की झूठी खबर का सच बताने का संघर्ष करता रहा। लेकिन मुझे पता नहीं था कि एक भयंकर सच मेरे ऊपर मंडरा रहा है। आज मेरी इकलौती बड़ी बहन कमल कपूर का दिल्ली में निधन हो गया, मैं काफी मर्माहत हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘12 दिन में कोविड को हराने के बाद फेफड़ों के संक्रमण से वह हार गईं। पता नहीं, ऊपर वाला क्या हिसाब किताब कर रहा है। सचमुच मैं पहली बार जिंदगी में हिल गया हूं।’’

‘शक्तिमान’ में सुपरहीरो और टेलीविजन धारावाहिक ‘‘महाभारत’’ में भीष्म पितामह की भूमिका निभाने के लिए पहचाने जाने वाले खन्ना ने सोशल मीडिया पर चल रही उन अफवाहों का मंगलवार को खंडन किया था कि वह अब नहीं रहे।

अभिनेता ने कहा था, ‘‘आपकी दुआओं के कारण मैं पूरी तरह स्वस्थ और सुरक्षित हूं। मुझे कोविड-19 नहीं है और मुझे किसी भी अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: I am shaken for the first time in my life: Mukesh Khanna says after sister's demise

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे