मैं अब ‘गो गोवा गॉन’ का हिस्सा नहीं हूं : सैफ अली खान

By भाषा | Updated: September 12, 2021 14:18 IST2021-09-12T14:18:41+5:302021-09-12T14:18:41+5:30

I am no longer a part of 'Go Goa Gone': Saif Ali Khan | मैं अब ‘गो गोवा गॉन’ का हिस्सा नहीं हूं : सैफ अली खान

मैं अब ‘गो गोवा गॉन’ का हिस्सा नहीं हूं : सैफ अली खान

मुंबई, 12 सितंबर बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान ने कहा कि अब वह ‘‘गो गोवा गॉन’’ श्रंखला की अगली किसी फिल्म से निर्माता के रूप में नहीं जुड़े हैं।

जॉम्बी विषय पर 2013 में आयी हास्य फिल्म में अभिनय करने वाले खान ने दिनेश विजान और सुनील लुल्ला की इरोज इंटरनेशनल के साथ इस फिल्म का निर्माण किया था। फिल्म में खान ने रूस के जॉम्बी शिकारी बोरिस का किरदार निभाया था।

इस फिल्म के सीक्वल के बारे में पूछे जाने पर खान (51) ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मुझे ‘गो गोवा गॉन 2’ के बारे में नहीं मालूम। मेरा अब इससे कोई वास्ता नहीं है। मैंने सभी अधिकार बेच दिए हैं।’’

पिछले साल एक साक्षात्कार में विजान ने बताया था कि ‘‘गो गोवा गॉन 2’’ की कहानी एलियंस (दूसरे ग्रह के प्राणियों) के इर्द गिर्द होगी।

खान अब 2019 में आयी तमिल ब्लॉकबास्टर फिल्म ‘‘विक्रम वेधा’’ के रीमेक में दिखायी देंगे जिसमें वह ऋतिक रोशन के साथ काम करेंगे।

अभिनेता ने कहा, ‘‘मैंने ‘विक्रम वेधा’ देखी है और मैं इस नयी फिल्म के लिए ऋतिक के साथ शूटिंग करने को लेकर उत्साहित हूं।’’ इस फिल्म की शूटिंग नवंबर से शुरू होने की संभावना है।

खान एक और फिल्म ‘‘आदिपुरुष’’ पर भी काम कर रहे हैं जिसकी शूटिंग फरवरी में शुरू हुई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: I am no longer a part of 'Go Goa Gone': Saif Ali Khan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे