मैंने उम्मीद नहीं की थी कि मेरी ऑल इंडिया रैंक 1 आएगी, मुझे काफी अच्छा लग रहा: UPSC टॉपर प्रदीप सिंह
By सुमित राय | Updated: August 4, 2020 18:56 IST2020-08-04T18:56:26+5:302020-08-04T18:56:26+5:30
यूपीएससी ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा 2019 के परिणाम घोषित कर दिए, जिसमें प्रदीप सिंह ने शीर्ष स्थान हासिल किया।

प्रदीप सिंह ने कहा कि मैंने उम्मीद नहीं की थी कि मेरी ऑल इंडिया रैंक 1 आएगी। (फोटो सोर्स- एएनआई)
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा, 2019 के परिणाम घोषित कर दिए। भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के अधिकारी प्रदीप सिंह ने इस परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया है। यूपीएससी ने बयान जारी कर परीक्षा परिणाम की जानकारी दी। बयान के अनुसार, जतिन किशोर ने द्वितीय और प्रतिभा वर्मा ने तृतीय स्थान हासिल किया है। किशोर और प्रतिभा वर्मा भी सेवारत अधिकारी हैं। प्रदीप सिंह हरियाणा के निवासी हैं, जबकि जतिन किशोर दिल्ली और प्रतिभा वर्मा उत्तर प्रदेश से हैं।
प्रदीप सिंह ने बताया, "मैंने उम्मीद नहीं की थी कि मेरी ऑल इंडिया रैंक 1 आएगी। मुझे काफी अच्छा लग रहा है। मेरा परिवार और दोस्त काफी खुश हैं। यह एक सपने के साकार होने जैसा है। यह सुखद आश्चर्य है। मैं हमेशा आईएएस अधिकारी बनना चाहता था। मैं समाज के कमजोर वर्गों के लिये काम करना चाहूंगा।"
भारतीय राजस्व सेवा के 2019 बैच के अधिकारी 29 वर्षीय प्रदीप सिंह अभी फरीदाबाद में राष्ट्रीय सीमा शुल्क, अप्रत्यक्ष कर एवं नार्कोटिक्स अकादमी में पर्यवेक्षण पर हैं। उन्होंने कहा कि उनका जोर शिक्षा और कृषि क्षेत्र को बेहतर बनाने पर होगा क्योंकि वे भारतीय प्रशासनिक सेवा का हिस्सा बनेंगे। प्रदीप सिंह ने कहा, "मैंने आईएएस के लिये प्रदेश कैडर के रूप में अपने गृह राज्य हरियाणा को चुना है। मुझे खुशी है कि मुझे अपने राज्य के लिये काम करने का अवसर मिलेगा।" उन्होंने परीक्षा की तैयारी के लिए छुट्टी ली थी।
Haryana: Pradeep Singh from Sonepat tops UPSC Civil Services Examination, 2019. Says, "I'm feeling happy, this was my 4th attempt. I had cleared the exam last year also & joined Indian Revenue Service. Country is facing many problems, I'll try to contribute towards solving them." pic.twitter.com/1ARZnfIfVc
— ANI (@ANI) August 4, 2020
829 प्रतिभागियों की अन्य पदों के लिए अनुशंसा की गई है
यूपीएससी के अनुसार, कुल 829 प्रतिभागियों की भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) सहित अन्य सिविल सेवाओं के लिए अनुशंसा की गई है। कुल उत्तीर्ण प्रतिभागियों में 304 सामान्य श्रेणी, 78 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), 251 अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), 129 अनुसूचित जाति, 67 अनुसूचित जनजाति श्रेणी के हैं। बयान के अनुसार, 182 अन्य प्रतिभागियों को आरक्षित (रिजर्व) सूची में रखा गया है। सरकार द्वारा घोषित 927 रिक्तियों के लिए चयन किया गया है। यूपीएससी ने कहा, "11 प्रतिभागियों का परिणाम रोका गया है।"
हर साल तीन चरणों में आयोजित की जाती है सिविल सेवा परीक्षा
सिविल सेवा परीक्षा हर साल तीन चरणों में आयोजित की जाती है, जिसमें प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार शामिल होता है। इसमें चयनित उम्मीदवार प्रतिष्ठित लोक सेवा में योगदान करते हैं। परिणाम यूपीएससी की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। आयोग ने कहा, "परीक्षा में प्राप्त अंक परीक्षा परिणाम घोषित होने की तिथि से 15 दिनों के भीतर वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।"
(भाषा से इनपुट के साथ)