हैदराबाद रेप केस: आरोपियों के एनकाउंटर पर मायावती ने कहा, 'यूपी और दिल्ली पुलिस भी लें हैदराबाद पुलिस से प्रेरणा'

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: December 6, 2019 09:54 IST2019-12-06T09:54:15+5:302019-12-06T09:54:15+5:30

Mayawati on Rape accused encounter: बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने कहा, यूपी और दिल्ली पुलिस भी लें हैदराबाद पुलिस से सीख

Hyderabad rape: UP and Delhi Police should take inspiration from Hyderabad Police, says Mayawati on 4 rape accused encounter | हैदराबाद रेप केस: आरोपियों के एनकाउंटर पर मायावती ने कहा, 'यूपी और दिल्ली पुलिस भी लें हैदराबाद पुलिस से प्रेरणा'

मायावती ने कहा कि यूपी और दिल्ली पुलिस को लेनी चाहिए हैदराबाद पुलिस से सीख

Highlightsमायावती ने कहा हैदराबाद पुलिस से प्रेरणा लें दिल्ली और यूपी पुलिसमायावती ने कहा कि यूपी में जंगल राज है, महिलाओं के खिलाफ बढ़ा है अपराध

हैदराबादरेप मामले के चारों आरोपियों को शुक्रवार तड़के हैदराबाद पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया। हैदराबाद रेप के चारों आरोपियों को एनकाउंटर में मारे जाने की घटना पर उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने कहा है कि उत्तर प्रदेश और दिल्ली पुलिस को भी हैदराबाद पुलिस से प्रेरणा लेनी चाहिए।

एएनआई के मुताबिक, मायावती ने कहा, 'उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार सो रही है। यहां (उत्तर प्रदेश) की और दिल्ली की पुलिस को भी हैदराबाद पुलिस से प्रेरणा लेनी चाहिए, लेकिन दुर्भाग्य से यहां अपराधियों के साथ राज्य के मेहमानों की तरह व्यवहार किया जाता है, यूपी में अब जंगल राज है।'

हैदराबाद पुलिस ने रेप के चारों आरोपियों को एनकाउंटर में मारा 

हैदराबाद पुलिस ने डॉक्टर से रेप केस के चारों आरोपियों को शुक्रवार सुबह एक एनकाउंटर में मार गिराया। 

इस घटना के बारे में शमशाबाद के डीसीपी प्रकाश रेड्डी ने एएनआई से कहा, साइबराबाद पुलिस चारों आरोपियों को क्राइम स्पॉट पर री-कंस्ट्रक्शन के लिए ले गई थी, जहां आरोपियों ने हथियार छीनकर पुलिस पर फायरिंग करने की।

इसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें ये चारों आरोपी मारे गए। पुलिस के मुताबिक इस घटना में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। 

Web Title: Hyderabad rape: UP and Delhi Police should take inspiration from Hyderabad Police, says Mayawati on 4 rape accused encounter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे