हैदराबाद रेप केस: देश भर में विरोध प्रदर्शन, युवा कांग्रेस, NSUI ने दिल्ली, बीजेपी महिला मोर्चा ने बंगाल में निकाला मार्च

By भाषा | Updated: December 1, 2019 01:59 IST2019-12-01T01:59:37+5:302019-12-01T01:59:37+5:30

Hyderabad Rape case: भारतीय युवा कांग्रेस और एनएसयूआई और बीजेपी महिला मोर्चा ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों के विरोध में निकाला मार्च

Hyderabad Rape case: Youth Congress, NSUI, BJP Mahila Morcha protest rising crimes against women | हैदराबाद रेप केस: देश भर में विरोध प्रदर्शन, युवा कांग्रेस, NSUI ने दिल्ली, बीजेपी महिला मोर्चा ने बंगाल में निकाला मार्च

हैदराबाद रेप केस के विरोध में देश भर में विरोध प्रदर्शन

Highlightsमहिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध के विरोध में यूथ कांग्रेस, NSUI ने निकाला मार्चहैदराबाद रेप केस के विरोध में बंगाल मं बीजेपी युवा मोर्चा ने निकाला कैंडिल मार्च

नई दिल्ली: भारतीय युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के सदस्यों ने देश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों के विरोध में शनिवार को मार्च निकाला। युवा कांग्रेस के सदस्यों ने लुटियंस दिल्ली में मोमबत्तियां और तख्तियां लेकर शांतिपूर्वक मार्च निकाला। इस घटना के विरोध में पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी में बीजेपी महिला मोर्चा के सदस्यों ने भी कैंडिल मार्च निकाला।

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अमरीश रंजन पांडे ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह देश में महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने के लिए कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

पांडे ने कहा, “हम देश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर दुखी हैं। पिछले पांच से छह वर्षों में महिलाओं के खिलाफ अपराध काफी बढ़ गए हैं। सरकार इसके लिए कुछ नहीं कर रही है। अब समय आ गया है कि हमें अपने समाज को खुद को बचाना होगा।”

उन्होंने कहा कि हैदराबाद की 27 वर्षीय पशु चिकित्सक के सामूहिक बलात्कार के बाद उसे जला कर मार देने के हाल में सामने आए मामले ने देश में महिला सुरक्षा के मुद्दे की ओर फिर से लोगों का ध्यान खींचा है। केंद्र सरकार महिलाओं की रक्षा करने में ‘‘विफल’’ रही है।

एनएसयूआई के सदस्यों ने पटेल चौक मेट्रो स्टेशन से संसद मार्ग थाने तक मार्च निकाला। उन्होंने पशु चिकित्सक के लिए न्याय की मांग करते हुए पुलिस स्टेशन के बाहर तेलंगाना सरकार का पुतला फूंका। कांग्रेस से जुड़े एनएसयूआई ने न्याय मांगने के लिए घटना के खिलाफ संसद के सामने प्रदर्शन कर रही अनु दुबे को हिरासत में लेने का भी विरोध प्रदर्शन किया।

सदस्यों ने मांग की कि आरोपियों को तुरंत सजा दी जाए और इस तरह के जघन्य अपराध पर कम से कम मौत की सजा का प्रावधान किया जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी अपील की कि वे देश भर में महिलाओं के खिलाफ अपराध में बढ़ोतरी के बारे में राष्ट्र को संबोधित करें।

Web Title: Hyderabad Rape case: Youth Congress, NSUI, BJP Mahila Morcha protest rising crimes against women

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे