हैदराबाद रेप: तृप्ति देसाई CM आवास के बाहर हिरासत में ली गईं, चंद्रशेखर राव के पीड़िता के परिजनों से न मिलने का कर रही थीं विरोध

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 4, 2019 12:05 PM2019-12-04T12:05:36+5:302019-12-04T12:05:36+5:30

Trupti Desai: सामाजिक कार्यकर्ता तृप्ति देसाई को हैदराबाद रेप मामले में विरोध प्रदर्शन के दौरान के सीएम आवास के बाहर से किया गया गिरफ्तार

Hyderabad Rape Case: Trupti Desai detained near CM K. Chandrashekar Rao residence | हैदराबाद रेप: तृप्ति देसाई CM आवास के बाहर हिरासत में ली गईं, चंद्रशेखर राव के पीड़िता के परिजनों से न मिलने का कर रही थीं विरोध

तृप्ति देसाई ने हैदराबाद रेप पीड़िता के परिजनों से न मिलने के लिए की सीएम चंदशेखर राव की आलोचना

Highlightsसामाजिक कार्यकर्ता तृप्ति देसाई को सीएम आवास के बाहर हिरासत में लिया गयातृप्ति देसाई ने की हैदराबाद रेप मामले में सीएम के रवैये की आलोचना

भूमाता ब्रिगेड की कार्यकर्ता तृप्ति देसाई को बुधवार को अन्य कार्यकर्ताओं के साथ हैदराबाद में सीएम के चंद्रशेखर राव के आवास के खिलाफ हिरासत में ले लिया गया। तृप्ति देसाई और ये कार्यकर्ता सीएम का हैदराबादरेप पीड़िता के परिजनों से न मिलने को लेकर विरोध कर रही थीं। 

सीएम ऑफिस जाने से पहले तृप्ति देसाई ने हैदराबाद रेप की घटना के प्रति सीएम के चंद्रशेखर राव की आलोचना करते हुए कहा कि वे अब तक पीड़िता के परिजनों से मिलने नहीं गए। 

तृप्ति ने लगाया सीएम चंद्रशेखर राव की आलोचना

तृप्ति ने कहा, 'राज्य के मुख्यमंत्री के पास शादियों में जाने का समय है लेकिन उनके पास पीड़िता के परिजनों से मिलने का समय नहीं है। हम सीएम ऑफिस जाएंगे और उनके इन सवालों के जवाब मांगेंगे।'

हैदराबाद में पिछले महीने एक महिला डॉक्टर से हुई रेप और हत्या की वारदात ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। सीएम के चंद्रेशखर राव ने इस मामले में त्वरित सुनवाई के लिए फास्ट-ट्रैक अदालत गठित करने का आदेश दिया है। 

पुलिस ने इस जघन्य अपराध मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हैदराबाद की महिला डॉक्टर की स्कूटी पंक्चर होने पर आरोपियों ने उनकी मदद के बहाने सुनसुना स्थान पर ले जाकर रेप करने के बाद उनकी हत्या करते हुए उन्हें जला दिया था। पुलिस को महिला का शव हैदराबाद के शमशाबाद में घटनास्थल से 30 किलोमीटर बराबद हुआ था।   

Web Title: Hyderabad Rape Case: Trupti Desai detained near CM K. Chandrashekar Rao residence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे