ओमान के युवक ने भारतीय महिला को दिया वॉट्सऐप पर तलाक, पीड़िता ने सुषमा स्वराज से लगाई न्याय की गुहार 

By रामदीप मिश्रा | Updated: September 19, 2018 11:27 IST2018-09-19T10:42:52+5:302018-09-19T11:27:07+5:30

Triple Talaq on whatsapp: आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद में तीन तलाक का मामला सामने आया है, जहां ओमान में रह रहे शौहर ने महिला को वॉट्रसऐप के जरिए तलाक दे दिया है।

Hyderabad Huma Saira was allegedly given talaq on WhatsApp by her husband from oman | ओमान के युवक ने भारतीय महिला को दिया वॉट्सऐप पर तलाक, पीड़िता ने सुषमा स्वराज से लगाई न्याय की गुहार 

वॉट्रसऐप के जरिए तलाक की ताज़ा खबर

हैदराबाद, 19 सितंबरः देश में तीन तलाक के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब जाता मामला आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद में सामने आया है, जहां ओमान में रह रहे शौहर ने महिला को वॉट्रसऐप के जरिए तलाक दे दिया है। पीड़ित महिला ने न्याय दिलाने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से अपील की है। 

पीड़िता का नाम हुमा साइरा (29) है और उसके 63 वर्षीय शौहर ने तलाक दे दिया है।  समचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, महिला का कहना है कि उसकी शादी हैदराबाद में साल 2017, मई में हुई थी। उसका शौहर ओमान का नागरिक है। शादी के बाद वह एक साल तक ओमान में रही। इस दौरान उसने एक बच्चे को जन्म दिया, जोकि समय से पहले आठ महीने का जन्मा। बच्चा जन्म के बाद अस्वस्थ रह रहा था, जिसके कारण उसकी तीसरे महीने में मृत्यु हो गई।



महिला ने कहा, 'उसने (शौहर) इस साल 30 जुलाई को इलाज कराने के लिए मुझे अपनी मां के घर हैदराबाद भेज दिया। जब मैं यहां आई तो उसने मुझे 12 अगस्त को वॉट्सऐप के जरिए तालक दे दिया और उसके बाद वह मेरे किसी भी सवाल का जवाब नहीं दे रहा है। मैं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज मैम से मदद के लिए गुहार लगा रही हूं।'


आपको बता दें, इससे पहले एक सितंबर को उत्तर प्रदेश के बरेली में तलाक का मामला सामने आया था। यहां एक पति ने अपनी बीवी को चाय मीठी बनाने को लेकर तलाक दे दिया था। बताया गया कि पीड़िता को उसके ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। ससुराल में मिल रही प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने पुलिस में शिकायत कर दी थी।

बताया गया कि दहेज के मामले में ससुराल वालों ने समझौता कर लिया था। इसके बाद महिला दोबारा अपने ससुराल आ गई थी। घर आने के बाद उसके पति ने उस चाय बनाने को कहा था। महिला चाय बनाकर लाई भी,  लेकिन उसके शौहर ने चाय को मीठी बता तलाक दे दिया। 

English summary :
Triple Talaq is still the hot topic in the country and the matters regarding it doesn't seems to stop. Now the latest matter of Triple Talaq has come up in Andhra Pradesh's capital city Hyderabad, where the husband, who lives in Oman, has given divorce to woman through messaging app Whatsapp. The victim woman has appealed to Foreign Minister Sushma Swaraj for justice.


Web Title: Hyderabad Huma Saira was allegedly given talaq on WhatsApp by her husband from oman

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे