हैदराबाद एनकाउंटर पर बोले रेप पीड़िता के पड़ोसी, पुलिस ने अच्छा काम किया, न्याय हुआ है

By भाषा | Updated: December 6, 2019 19:44 IST2019-12-06T19:44:30+5:302019-12-06T19:44:30+5:30

हैदराबाद एनकाउंटरः पीड़िता की कॉलोनी के लोगों ने एक दिसम्बर को नेताओं एवं अन्य लोगों को वहां से लौटा दिया था जो उसके परिवार से मिलकर संवेदना जता रहे थे।

hyderabad encounter: Police did good work, justice is done says victim's neighbor | हैदराबाद एनकाउंटर पर बोले रेप पीड़िता के पड़ोसी, पुलिस ने अच्छा काम किया, न्याय हुआ है

File Photo

Highlightsबलात्कार के बाद हत्या की शिकार बनी महिला पशु चिकित्सक के पड़ोसियों ने पुलिस ‘‘मुठभेड़’’ में चारों आरोपियों के मारे जाने के बाद शुक्रवार को यहां कहा कि न्याय हुआ है। कुछ पड़ोसियों ने कहा कि पुलिस के इस कार्रवाई से इस तरह का अपराध करने वाले लोगों में भय व्याप्त होगा।

बलात्कार के बाद हत्या की शिकार बनी महिला पशु चिकित्सक के पड़ोसियों ने पुलिस ‘‘मुठभेड़’’ में चारों आरोपियों के मारे जाने के बाद शुक्रवार को यहां कहा कि न्याय हुआ है। कुछ पड़ोसियों ने कहा कि पुलिस के इस कार्रवाई से इस तरह का अपराध करने वाले लोगों में भय व्याप्त होगा। एक महिला पड़ोसी ने भी पुलिस की प्रशंसा करते हुए कहा कि चारों आरोपियों को ‘‘मारकर’’ उन्होंने ‘‘सही और अच्छा’’ काम किया है।

महिला ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘भगवान की कृपा से न्याय हुआ है।’’ पीड़िता की कॉलोनी के लोगों ने एक दिसम्बर को नेताओं एवं अन्य लोगों को वहां से लौटा दिया था जो उसके परिवार से मिलकर संवेदना जता रहे थे। शहर के बाहरी इलाके शमशाबाद में स्थित कॉलोनी के दरवाजे उन्होंने बंद कर दिए थे और वहां तख्तियां लटका दीं थीं जिस पर लिखा था -- ‘मीडिया नहीं, पुलिस नहीं, बाहरी नहीं, सहानुभूति नहीं, केवल कार्रवाई और न्याय।’’

एक महिला ने कहा, ‘‘अब न्याय हुआ है।’’ चारों आरोपियां को मारने के लिए पुलिस की प्रशंसा करते हुए एक अन्य महिला ने कहा, ‘‘जो भी हुआ, वह न्यायोचित है और सही एवं अच्छा काम है।’’

उन्होंने कहा कि व्यवस्था ठीक से काम नहीं कर रही है और इसलिए मेरा मानना है कि उसने (महिला पशु चिकित्सक) 100 नंबर पर फोन करना भी ठीक नहीं समझा। हैदराबाद में शुक्रवार के अहले सुबह हुई मुठभेड़ में पुलिस ने चारों आरोपियों को मार गिराया।

Web Title: hyderabad encounter: Police did good work, justice is done says victim's neighbor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे