हैदराबाद: स्कूल की फीस नहीं भर पाने के चलते दसवीं की छात्रा ने आत्महत्या की
By भाषा | Updated: February 11, 2021 23:58 IST2021-02-11T23:58:00+5:302021-02-11T23:58:00+5:30

हैदराबाद: स्कूल की फीस नहीं भर पाने के चलते दसवीं की छात्रा ने आत्महत्या की
हैदराबाद, 11 फरवरी हैदराबाद में एक मजदूर दंपति की 16 वर्षीय बेटी ने कथित तौर पर बकाया फीस जमा नहीं कर पाने के चलते निजी स्कूल द्वारा निकाले जाने से आहत होकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दसवीं कक्षा की छात्रा ने कथित तौर पर अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी।
उन्होंने कहा कि मृतका के अभिभावक मजदूर हैं और उन्होंने करीब 35,000 रुपये की फीस में से कुछ रकम का भुगतान भी किया था।
शुरुआती जांच का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि स्कूल द्वारा फीस भरने अथवा जब तक फीस नहीं भर दी जाती, तब तक स्कूल न आने की बात कही गई थी, जिसको लेकर छात्रा आहत थी।
पुलिस ने कहा कि कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और आगे की जांच जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।